ETV Bharat / city

जालोर में 5 साल की बालिका की मौत मामले पर बाल आयोग ने लिया प्रसंज्ञान, जांच के आदेश

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:22 PM IST

जयपुर न्यूज  जालोर न्यूज  संगीता बेनीवाल  Sangeeta Beniwal  Jalore News  jaipur news  girl died in jalore  State Commission for Protection of Child Rights
संगीता बेनीवाल

जालोर में अपनी नानी के साथ सफर कर रही एक पांच साल की बच्ची की पानी न मिलने से मौत हो गई. मामला, जिले के रानीवाड़ा इलाके का है. बच्ची अपनी नानी के साथ थी, जहां 45 डिग्री का तापमान था और गर्म टीलों पर सफर हो रहा था. फिलहाल, जब ग्रामीणों को इनका पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. मामले को लेकर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रसंज्ञान लिया है. साथ ही जालोर जिला कलेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं.

जयपुर. जालोर में रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव की बालिका को पानी नहीं मिलने के कारण मौत की घटना को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की त्वरित जांच और कार्रवाई करवाने के जिला कलेक्टर जालोर को निर्देश दिए.

संगीता बेनीवाल का बयान...

बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया, विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि एक बुजुर्ग अपनी पांच साल की नातिन (दोहिती) के साथ पैदल ही अपने रिश्तेदार के घर मिलने के लिए निकली थी. सूनसान कच्चे रास्ते में पानी नहीं मिलने से पांच साल के मासूम की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. बुजुर्ग भी तेज गर्मी में बेहाल होकर बेहोश हो गई, जिसका उपचार रानीवाड़ा अस्पताल में चल रहा है. यह दिल दहला देने वाली घटना को आयोग ने गंभीरता से लेते हुए मामले की त्वरित जांच और कार्रवाई करवाने के लिए जिला कलेक्टर जालौर को निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: तपते धोरों में 'प्यास' से मर गई 5 साल की मासूम, घंटों बेसुध पड़ी रही नानी...विपक्ष ने सरकार को घेरा

उन्होंने बताया, जिला कलेक्टर को प्रेषित पत्र में मृतक बालिका के परिजनों को नियमानुसार सहायता राशि और योजनाओं का लाभ दिलवाने के साथ अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए उचित उपचार प्रदान करने हेतु लिखा गया है. साथ ही जिले में सभी शहरी, ग्रामीण और रेगिस्तानी क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो. बेनीवाल ने आमजन से अपील की है कि इस समय भीषण गर्मी का वातावरण है. ऐसे में छोटे बच्चों को धूप में न रहने दें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ और अन्य पौष्टिक आहार दें, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.