ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को ईद मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 12:42 AM IST

ईद-मिलाद-उन-नबी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Chief Minister Ashok Gehlot
सीएम ने दी ईद-मिलाद-उन-नबी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को ईद मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी. साथ ही सभी मुस्लिम भाई-बहनों से मुल्क और सूबे की खुशहाली के लिए दुआ की अपील की. वहीं सीएम ने कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए त्यौहार मनाने की बात कही.

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को प्रदेशवासियों को ईद मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी. सीएम ने अपने संदेश में कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मिलाद सभी को नेक राह पर चलने और गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा देता है. पैगम्बर मोहम्मद ने अपना सारा जीवन इंसानियत की भलाई के लिए समर्पित किया है. उनके जीवन से हमें समाज में शांति, भाईचारा और अमन का माहौल कायम करने का पैगाम मिलता है.

मुख्यमंत्री ने इस मुबारक मौके पर सभी मुस्लिम भाई-बहनों से अपील की कि वे अपने मुल्क और सूबे की खुशहाली के लिए दुआ करें. पैगम्बर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी अपील की कि इस समय कोरोना संक्रमण का खतरा खत्म नहीं हुआ है, त्यौहार जिस तरीके से जरूरी है, वैसे ही यह भी जरूरी है कि हम इस बात का ध्यान रखें कि हमारी किसी भी लापरवाही से कोरोना संक्रमण नहीं फैले.

ये पढ़ें: तकनीकी शिक्षा में प्रथम वर्ष की कक्षाएं 1 दिसंबर से...कम किए जाएंगे RTU और BTU में कोर्स : मंत्री गर्ग

उन्होंने कहा कि त्यौहार खुशियों भरा होता है. इसे खुशियों के रूप में मनाना चाहिए. लेकिन इस समय जब देश में कोरोना महामारी जैसी विकट समस्या सामने तो हमे कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की भी पालना करनी है. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के साथ त्यौहार को साले के साथ बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.