ETV Bharat / city

Elderly cheated in Jaipur : ऐसे किराएदारों से सावधान ! मकान मालिक बुजुर्ग दंपती को कार टेंडर पर लगाने का झांसा देकर ठगे 9 लाख

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 11:41 AM IST

जयपुर में अपराध (crime in jaipu) के मामले थम नहीं रहे हैं. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में एक 73 वर्षीय वृद्धा को उसके मकान पर किराए से रहने वाले दंपत्ति ने ठगी (cheating with elderly woman in jaipur) का शिकार बना दिया. किराएदार ने बुजुर्ग महिला को उसकी लग्जरी कार सरकारी विभाग में टेंडर पर लगाने का झांसा देकर 9 लाख रुपए हड़प लिए.

जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ 9 लाख रुपये की ठगी (cheating with elderly woman in jaipur) करने का मामला सामने आया है. महिला के मकान पर किराए से रहने वाले दंपती ने ही महिला को ठगी का शिकार बना दिया.

किराएदार दंपती ने महिला को उसकी लग्जरी कार सरकारी विभाग में टेंडर पर लगाने का झांसा (Elderly cheated in Jaipur) दिया और 9 लाख रुपए हड़प लिए. ठगी के इस संबंध में हल्दीघाटी मार्ग निवासी लक्ष्मी देवी ने सांगानेर थाने में सत्य प्रकाश योगी, उर्मिला देवी, बंसीलाल योगी, गुलाब देवी और बुद्धि प्रकाश योगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि लक्ष्मी देवी के मकान पर प्रकाश और उसकी पत्नी उर्मिला वर्ष 2017 से किराए पर रह रहे हैं. लक्ष्मी देवी और उसके पति ने कभी भी किराए पर रह रहे दंपति को किराएदार ना मानकर अपने बच्चों की तरह ही व्यवहार किया.

किराएदार दंपती ने किया षड्यंत्र

किराए पर रह रहे दंपति ने महिला का गलत फायदा उठाया और एक षड्यंत्र के तहत सत्य प्रकाश व उसकी पत्नी उर्मिला ने लक्ष्मी देवी को एक लग्जरी कार खरीदकर विद्युत विभाग में टेंडर पर लगा प्रतिमाह 32 हजार रूपए प्राप्त करने का झांसा दिया. लक्ष्मी देवी और उसके पति ने अपने बुढ़ापे व बीमारी के इलाज के लिए जो जमा पूंजी जमा कर रखी थी उसे एक बार तो देने के लिए उन्होंने मना कर दिया.

हर साल फिक्स आय का झांसा

इस पर सत्य प्रकाश के माता-पिता बंसीलाल और गुलाब देवी लक्ष्मी देवी के पास आए और उन्हें विश्वास दिलाया कि यदि लग्जरी कार खरीद कर विद्युत विभाग में टेंडर पर लगा देंगे तो उनकी प्रतिमाह की एक आय फिक्स हो जाएगी. जिससे उनका बुढ़ापा बड़ी आसानी से कट जाएगा और 2 साल बाद कार भी उन्हें मिल जाएगी. इस प्रकार से किराए पर रह रहे दंपति और उसके माता-पिता ने मिलकर लक्ष्मी देवी को कार खरीदने के लिए बनवा लिया और लक्ष्मी देवी ने अपनी जमा पूंजी 9 लाख रुपए सत्य प्रकाश को दे दिए.

पढ़ें- Idol Vandalised In Punali: टूटी मिली प्रतिमा, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम...बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े लोग

बुजुर्ग महिला को थमाई फर्जी आरसी

बुजुर्ग महिला ने जब 9 लाख रुपए सत्य प्रकाश को दिए तो उसने एक लग्जरी वरना कार खरीद कर उसे विद्युत विभाग में टेंडर पर लगाने की जानकारी दी. इस पर जब बुजुर्ग दंपति ने कार की आरसी व अन्य कागज की मांग की तो सत्य प्रकाश 2 महीने तक कोई ना कोई बहाना करके टालता रहा. जब बुजुर्ग दंपति ने दबाव बनाया तो सत्य प्रकाश ने कार की एक आरसी लाकर बुजुर्ग दंपति को थमा दी. इस पर जब बुजुर्ग दंपति ने सत्य प्रकाश से कार को देखने की इच्छा जाहिर की तो वह कोई ना कोई बहाना करके टालने लगा और साथ ही उसने विद्युत विभाग से प्रतिमाह मिलने वाला कार का किराया भी बुजुर्ग दंपत्ति को नहीं दिया.

ऐसे में शक होने पर जब बुजुर्ग दंपती ने आरटीओ कार्यालय पहुंचकर सत्य प्रकाश की ओर से दी गई आरसी की पड़ताल की तो वह आरसी फर्जी पाई गई. इस पर जब बुजुर्ग दंपति ने सत्य प्रकाश और उसके माता-पिता से संपर्क किया तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी व जल्द ही 9 लाख रुपए वापस लौटाने का आश्वासन दिया.

इसके बाद कुछ महीनों तक कोई ना कोई बहाना कर सत्य प्रकाश, उसकी पत्नी व मां बाप बुजुर्ग दंपति को टालते रहे और दिसंबर महीने के अंत में उन्होंने बुजुर्ग दंपती को रुपए लौटाने से साफ इनकार कर दिया. इस प्रकार से ठगी का शिकार होने के बाद बुजुर्ग दंपती ने सांगानेर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.