ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करते अभ्यर्थी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 10:51 AM IST

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान विशेष निगरानी टीम ने राजधानी जयपुर के आमेर में एक निजी कॉलेज में नकल करते हुए एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. प्रदेश में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. वहीं परीक्षा में नकल और फर्जी अभ्यर्थियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई है.

Jaipur news,  Candidate arrested,
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करते हुए अभ्यर्थी गिरफ्तार

जयपुर. प्रदेश में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा में नकल और फर्जी अभ्यर्थियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई है. पुलिस की विशेष निगरानी के दौरान राजधानी जयपुर के आमेर में कुकस इलाके में एक निजी कॉलेज में नकल करते हुए एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में परीक्षार्थी संतराम मीणा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही नकल में सहयोग करने वाले किशन मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है. संतराम मीणा के पास एक कागज भी बरामद हुआ है, जिस पर रीजनिंग, जीके और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न उत्तर लिखे हुए थे.

कागज पर मिले प्रश्न उत्तरों में से प्रश्न उत्तर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रश्नों से मिलान खाते हुए मिले. पुलिस के मुताबिक परीक्षार्थी संतराम मीणा द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नकल करना पाया गया है. साथ ही परीक्षा के दौरान षडयंत्र पूर्वक परीक्षा से संबंधित सामग्री को अपराधिक तरीके से अनुचित रूप से साधनों का प्रयोग किया जाने पर परीक्षार्थी संतराम के कब्जे से हस्तलिखित कागज बरामद किया गया, जिसमें हाथ से प्रश्न उत्तर लिखे हुए थे.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव : 11 जिलों की 42 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में परीक्षार्थी संतराम मीणा ने बताया कि मेरे साथ में बहरोड़ में बीएड करने वाले विकास गुर्जर ने बताया था कि कॉलेज में नकल के लिए कागज सीट मिल जाएगा. इसकी एवज में विकास गुर्जर ने 2 लाख रुपए में सौदा तय किया था. नकल संबंधित कागज किशन मीणा ने लाकर दिया था, जो कि कॉलेज का पियुन बताया जा रहा है, जिस पर किशन मीणा से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह नकल संबंधी कागज अभिषेक मीणा जो कॉलेज में ही एडमिशन कराने का काम करता है, उसने कमरे में बुलाकर संतराम मीणा को देने के लिए दिया था.

पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर परीक्षार्थी संतराम मीणा के साथ परीक्षार्थी को नकल कराने में सहयोग करने वाले आमेर के नटाटा निवासी किशन मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है. परीक्षा ड्यूटी में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने परीक्षार्थी के खिलाफ आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही नकल गिरोह का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल आमेर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.