ETV Bharat / city

Congress training camp: कांग्रेस के नेता कैसे समझाएंगे हिंदू और हिंदुत्व में अंतर...नेताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 9:48 AM IST

कांग्रेस के नेताओं को पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा की ट्रेनिंग (Congress training camp 26 to 28 leaders) के लिए कुछ खास नेताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. इस शिविर में कांग्रेस नेताओं को हिंदू और हिंदुत्व के बीच अंतर क्या है, इसको लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए 26 से 28 दिसंबर तक शिविर आयोजित किया जाएगा.

Congress training camp
कांग्रेस के नेताओं को मिलेगी ट्रेनिंग

जयपुर. राजधानी जयपुर में 22 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ रैली में राहुल गांधी हिंदू और हिंदुत्ववादी शब्दों की नई व्याख्या देश के सामने रख गए. इसके बाद से कांग्रेस के नेताओं के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. कांग्रेस के नेता उस परिभाषा को आम जनता के सामने कैसे रखें और क्या जवाब दें ये बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. क्योंकि अब तक कांग्रेस के नेता धर्म को लेकर किसी भी टिप्पणी से बचते दिखाई देते थे.

ऐसे में हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी की रीति नीति, सिद्धांतों और विचारधारा में दक्ष बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Congress training camp 26 to 28 leaders) लगने जा रहा है.राजधानी जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में 26, 27 और 28 दिसंबर को यह प्रशिक्षण शिविर लगेगा. इसमें राजस्थान से सेलेक्ट किए गए नेताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 3 दिन तक तमाम कांग्रेस के नेताओं को इसी प्रशिक्षण शिविर में रहना होगा.

पढ़ें. CM Gehlot Tweet: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, प्रदेश के आठ जिलों में पर्याप्त बिजली सप्लाई का दिया निर्देश...जानें क्या है वजह

इस प्रशिक्षण शिविर में पीसीसी पदाधिकारी एआईसीसी मेंबर पीसीसी मेंबर और अन्य कार्यकर्ताओं में से नेताओं का चयन किया गया है जिन्हें पार्टी की रीति नीति और वैचारिक ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग देने के लिए कांग्रेस के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव जयपुर पहुंचेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी रहेंगे. इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि कैसे वर्तमान समय के प्रमुख मुद्दों पर कांग्रेस अपनी बात रखे.

Last Updated : Dec 21, 2021, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.