ETV Bharat / city

Unemployment : कांग्रेस ने किया छलावा, इसलिए लखनऊ में डेरा डाले हैं राजस्थान के बेरोजगार युवा: भाजपा

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 11:29 AM IST

राजस्थान के सैकड़ों बेरोजगारों ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय (Lucknow Congress Office) की तरफ कूच किया. प्रदेश भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान कांग्रेस सरकार (Rajasthan Congress Government) पर युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है.

BJP State Spokesperson Ramlal Sharma
BJP State Spokesperson Ramlal Sharma

जयपुर. प्रदेश के युवा बेरोजगार अभी 28 सूत्री मांगों के समर्थन में इन दिनों उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं. बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन लखनऊ कांग्रेस कार्यालय (Lucknow Congress Office) के बाहर चल रहा है. लेकिन इससे राजस्थान की सियासत में सियासी उबाल आया हुआ है. प्रदेश भाजपा ने राजस्थान कांग्रेस सरकार (Rajasthan Congress Government) पर युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया और बेरोजगारों की मांग पूरी करने की पैरवी भी की है.

यह भी पढ़ें - Upen Yadav: कल UP में शुरू करेंगे आमरण अनशन, बेरोजगार युवकों के साथ किया यूपी कूच

प्रियंका गांधी को याद दिला रहे पुराने वादे

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (BJP State Spokesperson Ramlal Sharma) ने कहा कि चुनाव के दौरान राजस्थान में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बेरोजगार युवाओं से जो वादे किए थे वो अभी तक अधूरे हैं. प्रदेश सरकार ने आंदोलनरत युवाओं के साथ समझौता किया उस पर भी अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है. जिसके चलते राजस्थान के बेरोजगार युवा लखनऊ पहुंचकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को वह वादे याद दिला रहे हैं.

BJP State Spokesperson Ramlal Sharma

यह भी पढ़ें - UP Election 2022 : महोबा में प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान- सरकार बनने पर बस में मुफ्त में सफर करेंगी महिलाएं

प्रदेश सरकार ने नहीं ली सुध

साथ ही शर्मा ने कहा कि बेरोजगार युवा कांग्रेस कार्यालय के बाहर रात गुजार रहे हैं. लेकिन प्रदेश सरकार ने अब तक उनकी सुध नहीं ली है. भाजपा ने सरकार से बेरोजगार युवाओं के साथ पूर्व में हुए लेकिन समझौते को पूरा कर बेरोजगारों में को राहत देने की मांग की है. गौरतलब है कि उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार महासंघ (Unemployed Federation Rajasthan) के कई युवा 28 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में इन दिनों लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय के बाहर अपना डेरा डाले हुए हैं. यूपी में कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) है. ऐसे में इस मामले में सियासी उबाल आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.