शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के घर के बाहर निजी स्कूल संचालकों का बवाल, पेट्रोल छिड़कर की आत्मदाह की कोशिश

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Feb 12, 2022, 1:29 PM IST

Attempt of Self Immolation In Jaipur
RTE राशि Reimburse कराने की मांग पर आत्मदाह का प्रयास ()

शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों को पुनर्भरण राशि (Reimbursement Amount Under RTE) दिलवाने की मांग को लेकर स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के निवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश (Attempt of Self Immolation In Jaipur) की. समय रहते वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचा लिया.

जयपुर. शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों को पुनर्भरण राशि दिलवाने की मांग लंबे समय से निजी स्कूल संचालक (Private School Owners On Street Over RTE Amount) कर रहे हैं. आज स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले एकजुट हुए निजी स्कूल संचालक शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Education Minister BD Kalla) के आवास पर पहुंचे. जहां स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास (Attempt of Self Immolation In Jaipur) किया. हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक लिया.

निजी स्कूल संचालकों (Private School Owners On Street Over RTE Amount) का कहना है कि आरटीई की राशि का पुनर्भरण करने की उनकी मांग की सरकार लंबे समय से अनदेखी कर रही है. यह राशि जल्द से जल्द जारी करवाई जाए. इसके साथ ही निजी स्कूल कल्याण बोर्ड का गठन करने और सभी विद्यालयों को सुचारू रूप से खोलने की मांग भी वे लगातार सरकार से कर रहे हैं. संचालक नाराज हैं कि अभी तक उनकी मांगों पर सरकार ने आंखे मूंद रखी हैं.

पेट्रोल छिड़कर की आत्मदाह की कोशिश

पढ़ें- निजी स्कूल संचालक जयपुर में हुए लामबंद...RTE राशि का भुगतान, नए स्कूलों को मान्यता देने की मांग

इधर, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Education Minister BD Kalla) का कहना है कि जिस समय आरटीई के पुनर्भुगतान के लिए पोर्टल (Rajasthan Government Portal For RTE Reimbursement Amount) खुला हुआ था. उस समय कई स्कूल संचालकों ने आवेदन नहीं किया. शिक्षा विभाग की स्पष्ट गाइड लाइन है कि जिन संचालकों ने स्कूल खोलकर पढ़ाई करवाई. उन्हें भुगतान मिलेगा और जिन्होंने पढ़ाई नहीं करवाई उन्हें भुगतान नहीं मिलेगा.

पढ़ें- नियमों की उड़ाई धज्जियां, सागवाड़ा में स्कूल खोला...एक कमरे में बिठाए 50 से ज्यादा बच्चे

पढ़ें-Rajasthan HC Order: ऑफलाइन क्लास वाले स्कूलों को आरटीई एक्ट के तहत पुनर्भुगतान दावों की छूट

निजी स्कूल संचालकों के मिलने का समय न देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे कोई भी कभी भी आकर मिल सकता है. निजी स्कूल संचालकों के भी पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मिलने बुलाया था.

Last Updated :Feb 12, 2022, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.