ETV Bharat / city

1500 करोड़ वसूलने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम 286 कॉलोनियां: लाहोटी

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 8:37 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 8:51 PM IST

सांगानेर विधायक और पूर्व महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने जयपुर विकास प्राधिकरण पर 1500 करोड़ (Ashok Lahoty alleges JDA) वसूलने के बावजूद मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने जेडीए के सामने नालियां, सीवरेज, पार्क सहित अन्य प्रमुख समस्याएं रखीं.

Ashok Lahoty in Jaipur
अशोक लाहोटी ने जेडीए पर लगाया आरोप

जयपुर. सांगानेर विधायक और पूर्व महापौर डॉ. अशोक लाहोटी शुक्रवार को पृथ्वीराज नगर अजमेर रोड क्षेत्र के पार्षदों के साथ (Ashok Lahoty alleges JDA) जेडीए आयुक्त रवि जैन से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान लाहोटी ने जयपुर विकास प्राधिकरण पर 286 कॉलोनियों के नियमन और विकास शुल्क के नाम पर 1500 करोड़ वसूलने के बावजूद मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है.

लोहाटी ने कहा कि जेडीए ने पृथ्वीराज नगर क्षेत्र के वार्ड 68, 71 और 74 कॉलोनियों के नियमन और विकास शुल्क के नाम पर (JDA recovered crores for development work) आमजन से वसूली तो की, लेकिन आज तक नालियां, सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाकर क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया है. जेडीए पहुंचे अशोक लाहोटी ने कहा कि जेडीए बीते 3 सालों से टेंडर करने की झूठी बातें कर रहा है. लेकिन अब तक वर्क ऑर्डर तक नहीं दिया गया. केवल फाइलें बनाकर इधर-उधर घूमाते रहते हैं.

अशोक लाहोटी ने जयपुर विकास प्राधिकरण पर लगाया ये आरोप

उन्होंने कहा कि कई बार विधानसभा में मुद्दा उठाया जा चुका है. ज्ञापन दिया जा चुका है. लेकिन विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जेडीए विकास शुल्क के नाम पर जनता से लिए गए हजारों करोड़ों रुपए ब्याज और तनख्वाह में खुर्द-बुर्द न करके क्षेत्र में सड़कें, पार्क, लाईटें, सीवरेज और तारों को भूमिगत करने जैसे विकास कार्यों में लगाएं. अन्यथा आमजन को आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इस दौरान लाहोटी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जहां अंडरटेबल डील हो रही है, शिविर भी वहीं लग रहा है. बाकी लोग पट्टों के लिए भटक रहे हैं.

पढ़ें. JDA Projects : जेडीए कार्यकारी समिति ने कई बड़े प्रोजेक्ट पर दी कार्योत्तर स्वीकृति, कुछ के अनुमोदन के बाद स्वीकृति

जेडीसी के सामने ये रखी प्रमुख समस्याएं :

  • वार्ड 66 और 67 कनक विहार कमला नेहरू नगर क्षेत्र में बसी 20 से ज्यादा कॉलोनियों में घुटनों तक पानी भरे होने के कारण लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर.
  • वार्ड 68, 71 और 74 कॉलोनियों में नालियां, सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं.
  • पार्क, लाईटें और तारों को भूमिगत करने जैसे विकास कार्यों पर ध्यान नहीं.

इसे लेकर जेडीए आयुक्त रवि जैन ने डायरेक्टर इंजीनियर्स के साथ मीटिंग कर सीवरेज, नाला और रोड रिपेयरिंग का 7 दिनों में स्थाई समाधान करने को लेकर आश्वस्त किया है. वहीं लाहोटी ने आश्वासन धरातल पर नहीं उतरने की स्थिति में पार्षदों के साथ आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.