ETV Bharat / city

JDA Projects : जेडीए कार्यकारी समिति ने कई बड़े प्रोजेक्ट पर दी कार्योत्तर स्वीकृति, कुछ के अनुमोदन के बाद स्वीकृति

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:52 PM IST

राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम एमडी संदीप वर्मा की अध्यक्षता और जेडीसी गौरव गोयल की मौजूदगी में जेडीए कार्यकारी समिति ने विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर अनुमोदन, स्वीकृति और कार्योत्तर स्वीकृति (JDA approves several development projects) दी. इनमें वे प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं जो यूडीएच मंत्री के विजन पर शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए तैयार किया जा रहा है.

JDA Projects
JDA Projects

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के बड़े प्रोजेक्ट्स जिन पर अब तक कार्यकारी समिति की स्वीकृति नहीं मिली थी, उन्हें अब कार्योत्तर स्वीकृति दी (City Pending projects approved by JDA) गई है. इनमें वे प्रोजेक्ट भी शामिल हैं जो यूडीएच मंत्री के विजन पर शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए तैयार किया जा रहा है. साथ ही कई बड़े प्रोजेक्ट राज्य सरकार की बजट घोषणा से जुड़े हुए हैं.

राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम एमडी संदीप वर्मा की अध्यक्षता और जेडीसी गौरव गोयल की मौजूदगी में जेडीए कार्यकारी समिति ने विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर अनुमोदन, स्वीकृति और कार्योत्तर स्वीकृति दी.

पढ़ें: Loha Mandi Scheme : लोहा मंडी के लिए अवाप्त भूमि का मुआवजा भूखंड धारियों के बजाय काश्तकारों को दिए जाने का आरोप

- जवाहर सर्किल, लक्ष्मी मंदिर और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं, बी-2 बाईपास जंक्शन पर यातायात सुधार और सौंदर्यीकरण कार्य के बिड डाक्यूमेंट की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई और बिड का अनुमोदन किया गया.

- राजभवन में विकास कार्य और सौंदर्यीकरण कार्य के बिड डाक्यूमेंट की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई.

- राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आंतरिक कार्यों सिविल, विद्युत, लाईट, साउण्ड और अग्निशमन की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई.

- ऑक्सीजन प्लांट के ऑपरेशन एण्ड मेटीनेंस के कार्यों और डीएलपी की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई.

- महात्मा गांधी म्यूजियम की विस्तृत डिजाईन, सामग्री विकास, प्रदर्शनी निर्माण, परीक्षण एवं कमीशनिंग के कार्यों की स्वीकृति दी गई.

- पन्नाधाय नगर योजना में विभिन्न विकास कार्यों की निविदा का अनुमोदन किया गया.

- मैट्रो एन्क्लेव योजना में विद्युतीकरण कार्यों की निविदा का अनुमोदन किया गया.

- ग्राम गोनेर एवं बरखेड़ा में द्रव्यवती नदी में कल्वर्ट निर्माण करने का निर्णय लिया गया और निविदा का अनुमोदन किया गया.

- सिविल लाईन्स आरओबी की सर्विस रोड की निविदा का अनुमोदन किया गया.

- पृथ्वीराज नगर योजना में सिविर लाईन (1200 एमएम और 900 एमएम) कार्यों की निविदा का अनुमोदन किया गया.

- लोहामण्डी योजना में विद्युतीकरण कार्यों की निविदा का अनुमोदन किया गया.

- वेस्ट-वे हाईट्स योजना में विद्युतीकरण कार्यों की निविदा का अनुमोदन किया गया.

- ग्राम सांझरिया में एसटीपी के निर्माण, ऑपरेशन एण्ड मेटीनेंस एवं अन्य कार्यों के बिड डाक्यूमेंट की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई.

- सिल्वन जैव विविधता आगरा रोड के तृतीय चरण के विकास कार्य के लिए जेडीए और वन विभाग के बीच किये जाने वाले एमओयू का अनुमोदन किया गया.

- अरावली नींदड बैनाड वन की जैव विविधता का संरक्षण और विकास कार्य, जयपुर के एमओयू की कार्योत्तर का अनुमोदन किया गया.

- अर्फोडेबल हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत खाली आवासों को किराये पर दिये जाने के लिए कंसेशनर और दूसरे कार्यों की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई.

- सीलशुदा अवैध बिल्डिंग को सीलमुक्त करने के लिए नवीन भवन विनियम 2020 और राजस्थान सरकार की अधिसूचना के क्रम में जारी एमओपी आदेश की कार्योत्तर स्वीकृति जारी की गई.

- प्राथमिक कैटेगिरी रोड जोन प्लान 16 की प्रस्तावित 60 मीटर सड़क का एलाईमेंट और 30 कॉमर्शियल कॉरीडोर निर्धारण किया गया.

- सेक्टर रोड/मास्टर प्लान रोड/अन्य रोड/योजनाओं के लिए समर्पित भूमि के संबंध में जेडीए एक्ट और जेडएलसी के प्रस्ताव के साथ आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.

पढ़ें: जेडीए और एनएचएआई मिलकर बना सकते हैं नॉर्थ रिंग रोड, प्रस्ताव पर मुहर लगना बाकी

उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण ने जोन-10 में इकोलॉजिकल जोन में विगत समय में रातों-रात बसाई गई नवीन अवैध कॉलोनी सुख सागर पर कार्रवाई (Encroachment removed in Jaipur by JDA) की. यहां बने 10 अवैध विला को सील किया गया और 15 निर्माणाधीन अवैध विला को ध्वस्त किया गया. साथ ही जोन-9 में 160 फीट रोड की स्लिप लाईन में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.