ETV Bharat / city

नाहरगढ़ लायन सफारी में जालीदार नए कैंटर लगाने के लिए किए गए आवेदन, 30 से अधिक गैर राजस्थानी भी शामिल

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:47 AM IST

प्रदेश की पहली लॉयन सफारी नाहरगढ़ लायन सफारी में जालीदार नए कैंटर लगाने के लिए आवेदन किए गए हैं. इस बीच राजस्थान के अलावा बाहर से भी सफारी वाहन चलाने वाले करीब 30 से भी अधिक लोग टेंडर के लिए आवेदन करने पहुंचे. जिन लोगों को टेंडर मिलना है, उनका चयन लकी ड्रॉ सिस्टम से किया जाएगा.

jaipur news, Nahargarh Lion Safari
नाहरगढ़ लायन सफारी में जालीदार नए कैंटर लगाने के लिए किए गए आवेदन

जयपुर. प्रदेश की पहली लॉयन सफारी नाहरगढ़ लायन सफारी में जालीदार नए कैंटर लगाने के लिए आवेदन किए गए हैं. 1 मार्च को आवेदन की अंतिम तिथि के दिन कई लोगों ने टेंडर डाले हैं. वन विभाग ने जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के ओपन एरिया में लोगों को जालीदार कैंटर में लायन सफारी कराने का प्लान बनाया है. इसके लिए 4 जालीदार नए कैंटर लगाने वालों से आवेदन मांगे गए थे. आवेदन जयपुर चिड़ियाघर में डीएफओ कार्यालय में मंगाया गया.

नाहरगढ़ लायन सफारी में जालीदार नए कैंटर लगाने के लिए किए गए आवेदन

राजस्थान के अलावा बाहर से भी सफारी वाहन चलाने वाले करीब 30 से भी अधिक लोग टेंडर डालने पहुंचे. जिन लोगों को टेंडर मिलना है, उनका चयन लकी ड्रॉ सिस्टम से किया जाएगा. टेंडर डालने आए लोगों को उम्मीद थी कि हाथों-हाथ टेंडर डालने के बाद लकी ड्रॉ हो जाएगा, जिसकी किस्मत में होगा उसको टेंडर मिलेगा. वहीं टेंडर लेने के बाद वन अधिकारियों ने कहा कि अभी डीएफओ साहब नहीं हैं. ऐसे में टेंडर बाद में निकाले जाएंगे, जिसके बाद टेंडर के लिए किए गए आवेदनों को एक बक्से में रखकर सील कर दिया गया है. इसके बाद मौके पर मौजूद आवेदकों से सील पर साइन करवाए गए.

यह भी पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की ये अपील...

जब भी टेंडर निकाले जाएंगे सभी की मौजूदगी में पेटी खोली जाएगी. हालांकि वन विभाग की इस प्रक्रिया से कई आवेदक निराश नजर आए क्योंकि सेम डे ही लॉटरी खुलनी थी. अब लॉटरी खुलने के 1 दिन पहले सभी आवेदकों को सूचना दी जाएगी. इसके बाद सभी की मौजूदगी में अधिकारियों के सामने लॉटरी खोली जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि टेंडर पार्टी सील कर दी गई है. इसलिए किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी. पूरी पारदर्शिता के साथ शीघ्र ही लॉटरी निकाली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.