ETV Bharat / city

Action Aagainst Encroachment in Jaipur : इन्वेस्टर समिट से पहले दिल्ली रोड चला 'पीला पंजा'...8 किलोमीटर के दायरे में 400 अतिक्रमण हटाए गए

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 6:52 PM IST

24-25 जनवरी को जयपुर में होने वाले इन्वेस्टर समिट 2022 में (Jaipur Investor Summit) देश-विदेश के उद्योगपति यहां जुटेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार को जेडीए, हेरिटेज निगम, यातायात पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन (Joint Operation on Encroachment in Jaipur) चलाते हुए दिल्ली रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की. यहां यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रोड सीमा और फुटपाथ से स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया.

Joint Operation on Encroachment in Jaipur
इन्वेस्टर समिट से पहले दिल्ली रोड को कराया जा रहा अतिक्रमण मुक्त

जयपुर. दिल्ली रोड पर मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण, हेरिटेज नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने एक साथ अतिक्रमण के खिलाफ ((Joint Operation on Encroachment in Jaipur) मोर्चा खोला. सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में अवैध रूप से रोड सीमा में संचालित थड़ी-ठेले और अस्थाई अतिक्रमण को हटाते हुए 10 कैंटर सामान जब्त किया गया.

वहीं, गलता गेट के नजदीक रोड सीमा में महीनों से खड़ी जेसीबी को दो क्रेन और एक जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. हेरिटेज निगम विजिलेंस सीआई नीरज तिवाड़ी ने बताया कि इसी जनवरी महीने में 24 और 25 तारीख को इन्वेस्टर समिट होने जा रहा है. जिसके तहत दिल्ली रोड पर आवागमन सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इस जॉइंट ऑपरेशन में रोड सीमा में आने वाले थड़ी-ठेले, फुटपाथ पर किए गए स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई.

इन्वेस्टर समिट से पहले दिल्ली रोड को कराया जा रहा अतिक्रमण मुक्त...

जेडीए के जोन 10 के प्रवर्तन अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि दिल्ली रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से कुंडा तिराहे तक ये कार्रवाई की जा रही है. यहां रोड सीमा में किसी तरह का अतिक्रमण नहीं रहने दिया जाएगा. बता दें कि 8 किलोमीटर के दायरे में 400 अतिक्रमण हटाए गए हैं.

पढ़ें : Action on encroachment in Jaipur: 2021 में जीरो टॉलरेंस नीति पर चला जेडीए का बुलडोजर...रामगढ़ बांध अब भी अतिक्रमण मुक्त नहीं

पढ़ें : JDA scheme inaurgauration : JDA की करोड़ों की योजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण, 24 ऑक्सीजन प्लांट भी जनता को करेंगे सुपुर्द

हालांकि, कार्रवाई के दौरान कुछ जगह निगम और जेडीए दस्ते को विरोध का भी सामना (Protest of JDA Squad) करना पड़ा. यहां समझाइश के बावजूद भी फुटपाथ पर स्थाई अतिक्रमण किया गया था. ऐसे में अतिक्रमण पर सख्ती दिखाते हुए, अतिक्रमियों के घरों के दरवाजों को बंद कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.