ETV Bharat / city

जयपुर में ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत, एक की मौत

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 11:10 PM IST

जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में नंदीपुर बाईपास के पास एक तेज रफ्तार कार टैंकर में जा घुसी. इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में कार चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

death in Jaipur road accident, tanker and car collision in Jaipur
जयपुर में ट्रैक्टर और कार की भीषण भिड़ंत में कार चालक की मौत

जयपुर. राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके स्थित नंदपुरी बाईपास के पास एक टैंकर और कार में भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक भी कार में ही फंस गया. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान निशिकांत शर्मा के रूप में हुई है.

जयपुर में ट्रैक्टर और कार की भीषण भिड़ंत में कार चालक की मौत

वहीं सूचना के बाद सर्किल थाना पुलिस और एक्सीडेंट थाना ईस्ट पुलिस मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद कार से डेड बॉडी को बाहर निकाला गया. मृतक निशिकांत शर्मा मानसरोवर का रहने वाला था. हादसे का कारण तेज स्पीड और लापरवाही बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिल टैंकर ने अचानक से ब्रेक लगाए, जिसके चलते टैंकर के पीछे चल रही कार सीधा टैंकर में जा घुसी. उधर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है. पुलिस ने मृतक के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस के मुताबिक टैंकर के पीछे कार चल रही थी, लेकिन अचानक ब्रेक लगाने पर कार टैंकर में जा घुसी. जिसकी वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से भाग निकला. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

करधनी पुलिस ने की चाय बनाने वाले की आर्थिक सहायता

राजधानी जयपुर में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. जहां पुलिस ने एक गरीब चाय बनाने वाली की आर्थिक सहायता की है. पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम के पास चाय बनाने वाले गोपाल लाल शर्मा की माता कई दिन से बीमार चल रही हैं. गरीबी की वजह से गोपाल लाल की माता का इलाज कराना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में करधनी पुलिस ने इलाज के लिए 21800 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी है.

पढ़ें- रामविलास गुर्जर डकैत गैंग के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार, 2 साल से चल रहे थे फरार

सहायता राशि करधनी पुलिस स्टाफ की ओर से एकत्रित कर सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद के द्वारा भेंट की गई है. संकट के समय आर्थिक सहायता करने पर गोपाल लाल शर्मा ने सभी पुलिस कर्मियों का आभार जताया है. पुलिस ने भी गरीब की सहायता कर अच्छी मिसाल कायम की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.