ETV Bharat / city

REET संपन्न : CM गहलोत ने दिया सबको धन्यवाद, घर पहुंचने की जल्दबाजी...बस स्टैंडों पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 8:18 PM IST

रीट परीक्षा (REET exam 2021) रविवार की शाम संपन्न होते ही जयपुर, डूंगरपुर और जोधपुर सहित कई शहरों के बस स्टैंडों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सीट नहीं मिलने पर बसों की छतों पर अभ्यर्थी सफर करते नजर आए. दूसरी ओर सीएम ने परीक्षा के सफलपूर्वक आयोजन पर प्रशासन सहित सबका धन्यवाद दिया.

REET exam 2021, Jaipur news
रीट भर्ती परीक्षा

जयपुर. प्रदेश में रविवार को रीट भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. राजधानी जयपुर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे. रीट परीक्षा खत्म होते ही बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ती हुई नजर आई. बस के अंदर सीट पर जगह नहीं मिलने के कारण कई अभ्यर्थी बसों की छतों पर बैठकर सफर करते हुए नजर आए.

बस की छत पर अभ्यर्थियों को बैठने से खतरे की आशंका को देखते हुए परिवहन और रोडवेज विभाग के अधिकारी अभ्यर्थियों से समझाइश करके उन्हें नीचे उतारने का प्रयास करते हुए नजर आए. हालांकि, घर पहुंचने की जल्दी बाजी में अभ्यर्थी बसों की छतों पर ही बैठे रहे. महिलाओं को बसों में सीट उपलब्ध करवाई गई. इसके साथ ही अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्थाएं की गई.

REET खत्म होते ही बसों स्टैंडों पर उमड़ी भीड़

जयपुर शहर के बाहर अस्थाई रूप से बस स्टैंड स्टैंडों की व्यवस्था की गई. अस्थाई बस स्टैंडों से रोडवेज और प्राइवेट बसों का संचालन किया गया. जिससे शहर के अंदर ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं हो सके. रोडवेज और प्राइवेट बसों में रीट परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है. जिसके चलते राजधानी जयपुर में रीट अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखने को मिली.

सीएम ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद

वहीं सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश में लाखों अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा सफलतापूर्वक दी है. इसके लिए आम जन के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन शिक्षक गण एनजीओ सामाजिक संस्थाएं बस ऑपरेटर्स आदि ने यथासंभव अपेक्षित सहयोग दिया. जिसके लिए भी धन्यवाद के पात्र हैं.

REET exam 2021, Jaipur news
सीएम गहलोत का ट्वीट

जोधपुर में 70 हजार परीक्षार्थियों ने दिया एग्जाम

जोधपुर में 114 केंद्रों पर 70 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. पहली पारी में 64 फीसदी परीक्षार्थी बैठे. दूसरी पारी में करीब 62 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. यूथ कोऑर्डिनेटर कार्यालय के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है. अगर दूसरी पारी की परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर के प्रमुख पावटा चौराहा पर बड़ा जाम लग गया.

यह भी पढ़ें. REET Exam 2021: परीक्षा के दौरान नेट बंदी, करोड़ों का ऑनलाइन कारोबार प्रभावित

डूंगरपुर में 5 हजार 708 परीक्षार्थी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

डूंगरपुर में पहली पारी में 26 हजार 534 तो दूसरी पारी में 32 हजार 556 परीक्षार्थी शामिल हुए. दोनों पारियों में 16 हजार 186 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा खत्म होने के बाद शहर की सड़कों पर परीक्षार्थियों का मजमा लग गया. वहीं बस स्टैंड के आसपास लौटने वाले विद्यार्थियों की भीड़ लग गई.

यह भी पढ़ें. अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज : बस्सी के रीट परीक्षा केंद्र पर पेपर आउट होने की बात कहकर अभ्यर्थियों ने मचाया हंगामा, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

रीट परीक्षा रविवार को दो चरणों मे आयोजित की गई. सुबह की पहली पारी में सेकंड लेवल की परीक्षा आयोजित की गई. इसमें 37 हजार 12 परीक्षार्थियों में से 26 हजार 534 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया. पहली पारी में 10 हजार 478 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पारी में 38 हजार 264 परीक्षार्थियों में से 32 हजार 556 परीक्षार्थियों ने इम्तिहान दिया, जबकि 5 हजार 708 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

उदयपुर में अभ्यर्थी को पुलिस ने हिरासत में लिया

Rajasthan news, Jaipur news
बस स्टैंड पर भीड़

भूपालपुरा थाना क्षेत्र में फोटो मिसमैच होने पर एक अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि उसकी जगह डमी कैंडिडेट को आना था. परीक्षकों ने एक अभ्यर्थी को पकड़ा. जिसके प्रवेश पत्र में हेरफेर किया गया है. केंद्र पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया. ऐसे में सामने आया कि आरोपी चेतन जालोर जिले का निवासी है. जिसने एडमिट कार्ड में हस्ताक्षर और फोटो किसी और के मिले हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.