ETV Bharat / city

Exclusive : पट्टों के Online आवेदन के लिए नियुक्त किए गए 800 नगर मित्र, ऑफलाइन आवेदन आ रहे ज्यादा

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 1:45 PM IST

आम लोगों की मदद के लिए प्रदेश सरकार (Rajasthan Government) ने पट्टों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) मंगवाए. सरकार की सोच के उलट आम जनों को ये तरीका रास नहीं आया और उन्होंने ऑफलाइन आवेदन (Offline Application) को ही तरजीह दी. साफ है कि ऑफलाइन व्यवस्था अभियान की ऑनलाइन व्यवस्था पर भारी पड़ रही है.

jaipur
पट्टों के Online आवेदन के लिए नियुक्त किए गए 800 नगर मित्र, ऑफलाइन आवेदन आ रहे ज्यादा

जयपुर: इस बार राज्य सरकार का प्रशासन शहरों के संग अभियान (Prashsan Shehron ke Sang Campaign) को पूरी तरह ऑनलाइन (Online) करने का मन था. यही वजह थी कि राज्य सरकार ने पट्टों के ऑनलाइन आवेदन (Online Application) के लिए प्रदेश भर में 800 नगर मित्रों (Nagar Mitra) की नियुक्ति की.

ये भी पढ़ें- रीट पेपर लीक : मामले का खुलासा करने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम, 14 अक्टूबर से आमरण अनशन का एलान

नियुक्ति की गई ऑनलाइन आवेदनों के लिए लेकिन एलएसजी (LSG) और यूडीएच (UDH) से जुड़े लीज डीड (Lease Deed), नाम हस्तांतरण, भू उपयोग परिवर्तन, उप विभाजन जैसे प्रकरणों के अधिकतर आवेदन ऑफलाइन (Offline) आने लगे. ऐसे में नगर मित्रों को अब ऑफलाइन आवेदनों को ऑनलाइन करने का काम सौंपा गया है.

पट्टों के Online आवेदन के लिए नियुक्त किए गए 800 नगर मित्र, ऑफलाइन आवेदन आ रहे ज्यादा
किसी भी अभियान (Campaign) में आमजन के सामने सबसे बड़ी समस्या आवेदन को लेकर आती है. हालांकि राज्य सरकार ने इस बार प्रशासन शहरों के संग अभियान (Prashsan Shehron ke Sang Campaign) में आमजन को इस परेशानी से दो चार ना होना पड़े, इसके लिए पहले ही नगर मित्रों की नियुक्ति की. नगरीय निकाय स्तर पर आर्किटेक्ट, इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन आदि तकनीकी कर्मियों को आउट सोर्स (Outsource) करते हुए बतौर नगर मित्र पंजीकृत (Register) किया गया. इन नगर मित्रों को लोगों के ऑनलाइन आवेदन भरवाने में तकनीकी मदद करने से लेकर जमा आवेदन में दस्तावेज या अन्य कोई कमी नहीं रह जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
संभाग नगर मित्र संख्या
जयपुर 239
जोधपुर157
अजमेर 236
बीकानेर146
कोटा151
उदयपुर100
भरतपुर116



15 सितंबर से सभी नगरीय निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर प्री कैंप (Pre Camp) लगाए गए. वहीं 2 अक्टूबर से मुख्य अभियान शुरू हुआ. लेकिन इस दौरान ऑनलाइन आवेदनों की तुलना में ऑफलाइन आवेदनों (Offline Application) की संख्या ज्यादा आई. नतीजतन शिविरों में अव्यवस्था देखने को मिल रही है. हेल्प डेस्क (Help Desk) पर आवेदक अपनी सुनवाई का इंतजार करते हैं, और सब्र का बांध टूटने पर एक के ऊपर एक चढ़े दिखते हैं.

एलएसजी ऑनलाइन आवेदन15512
एलएसजी ऑफलाइन आवेदन19702
यूडीएच ऑनलाइन आवेदन8618
यूडीएच ऑफलाइन आवेदन 14558

हालांकि राज्य सरकार पहले कोरोना के मद्देनजर प्रशासन शहरों के संग अभियान ((Prashsan Shehron ke Sang Campaign) ) को पूरी तरह ऑनलाइन करने जा रही थी. लेकिन बाद में आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन (Offline) व्यवस्था भी की गई. लेकिन फिलहाल ऑफलाइन व्यवस्था अभियान की ऑनलाइन व्यवस्था पर भारी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.