जयपुर: ट्रेन के आगे कूदकर 50 वर्षीय व्यक्ति ने की खुदकुशी, पुलिस कर रही शिनाख्त का प्रयास

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 10:42 AM IST

Jaipur-Phulera Rail Route

जयपुर-फुलेरा रेलमार्ग (Jaipur-Phulera Rail Route) पर आज शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी (Man Commits Suicide) कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस मौके ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) की मोर्चरी में पहुंचा दिया है.

जयपुर: जयपुर-फुलेरा रेलमार्ग पर आज शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. फिलहाल खुदकुशी करने वाले व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शिनाख्त करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें-परचून की दुकान पर सामान लेने गई बच्ची के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट

जानकारी के अनुसार, कनकपुरा रेलवे स्टेशन (Kanakpura Railway Station) से पहले फुलेरा से जयपुर आ रही डेमू ट्रेन (Demo Train) के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. लोको पायलट ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और इस घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों और पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को ट्रेन के गार्ड कोच में रखवाया. कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर शव को उतरवाकर सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) पहुंचाया गया. जहां पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.

पुलिस के अनुसार, खुदकुशी करने वाले शख्स की उम्र करीब 50 साल है. उसके पास से पहचान का कोई दस्तावेज या सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है. पुलिस को तलाशी में उसकी जेब से 750 रुपए नकद मिले हैं. पुलिस का कहना है कि खुदकुशी करने वाले शख्स की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.