ETV Bharat / city

गैंग का खुलासाः नकली सोने की ईंट को असली बता ठग लिए 1 करोड़ रुपए...5 गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 8:14 PM IST

5 thugs of Maiv gang arrested, Jaipur news
मेव गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

नकली ईंट को सोने की ईंट बताकर करीब 1 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जयपुर. मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी साउथ की टीम ने 1 करोड़ रुपए की ठगी करने वाली मेव गैंग का खुलासा किया है. आरोपी सोने जैसी धातु की नकली ईंट को सोने की ईंट बताकर लोगों के साथ ठगी करते थे. आरोपियों के कब्जे से ठगी के 54,680 रुपये बरामद हुए हैं. साथ ही एक कार भी जब्त की गई है.

पुलिस ने ठगी के मामले में आरोपी मोहम्मद राहील खान, इरशाद, सोहिल खान, आलम खान और फकरुद्दीन को गिरफ्तार किया है. आरोपी बड़े शातिराना तरीके से सोने जैसे धातु की नकली ईंट को सोने की बता कर लोगों को बेच देते थे और रुपए ठग लेते थे. आरोपी खेत की खुदाई और मकान की नींव की खुदाई के दौरान सोने की ईंट निकलना बताते थे. आरोपी नकली ईट को बेचने के लिए परिवारिक परिस्थिति के कारण रुपए की आवश्यकता होने संबंधी कारण को प्रमुख रूप से बताते थे. नकली ईंट को असली साबित करने के लिए आधी ईट रखते थे, जिससे लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी मोहम्मद राहिल और सोहिल पहले भी अवैध हथियार रखने और लूट की वारदात के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें. कामां में मोबाइल की दुकान से चोरी का सामान बरामद, 2 गिरफ्तार

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने बताया कि नकली सोने की ईंट के जरिए झांसे में लेकर ठगी की वारदातें हो रही थी. ठगी की वारदातों को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Jaipur news, Rajasthan news
नकली सोने की ईंट

पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों से संपर्क करके सोने की ईट होना बताते थे. लोगों को झांसे में लेने के लिए कहते थे कि मकान की खुदाई या खेत की खुदाई में ये ईंट मिली है. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण रुपयों की आवश्यकता है. ऐसे में लोग झांसे में आकर नकली सोने की ईंट को खरीद लेते थे और ठगी का शिकार हो जाते थे. इस तरह आरोपियों ने करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.