ETV Bharat / city

अतिवृष्टि से उत्तरकाशी में फंसे राजस्थान के 400 तीर्थयात्री सुरक्षित, हेल्पलाइन नंबर जारी

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:06 PM IST

400 Rajasthan pilgrims stranded in Uttarkashi, all are safe, helpline numbers released
अतिवृष्टि से उत्तरकाशी में फंसे राजस्थान के 400 तीर्थयात्री सुरक्षित, हेल्पलाइन नंबर जारी

उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के करीब 400 यात्री उत्तरकाशी के गबनानी में फंस (400 Rajasthan pilgrims stranded in Uttarkashi) गए. यहां भूस्‍खलन और खराब मौसम के चलते यात्रियों के परिवारों को चिंता सताने लगी. एडीजी एसडीआरएफ राजस्थान सुष्मित बिष्वास ने उत्तराखण्ड में अपने बैचमेट और स्‍थानीय प्रशासन से संपर्क कर यात्रियों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचवाया है. सहायता के लिए संबंधित अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं.

जयपुर. उत्तराखंड स्थित गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के करीब 400 यात्री उत्तरकाशी जिले में गबनानी के समीप भूस्खलन के कारण फंस गए. खराब मौसम के चलते (Bad weather in Uttarkashi) रास्ते में फंसे यात्रियों का उनके परिवार के सदस्यों से भी कोई संपर्क नहीं हो सका. यात्रा पर गए कुछ लोगों के परिजनों ने राजस्थान सरकार के कुछ मंत्री, आईएएस अधिकारी और पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों से संपर्क किया. जिसके बाद एडीजी एसडीआरएफ राजस्थान सुष्मित बिष्वास ने उत्तराखण्ड में अपने बैचमेट व स्थानीय प्रशासन से वार्ता कर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचवाया. उनके रहने एवं खाने की व्यवस्थाएं भी करवाई.

सीएमआर से फोन पर मिली सूचना: एसडीआरएफ के कमाण्डेन्ट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार रात एडीजी बिष्वास को मुख्यमन्त्री निवास कार्यालय से गंगोत्री धाम उत्तराखण्ड में दर्शन कर राजस्थान लौट रहे करीब 400 यात्रियों के उत्तरकाशी के गबनानी क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण फंसे हुए होने की सूचना मिली. सूचना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अविलम्ब उत्तराखण्ड में अपने समकक्ष पुलिस अधिकारियों तथा अपने बैचमेट्स दीपम सेठ एवं डाॅ.पीवी के प्रसाद से सम्पर्क कर सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की.

पढ़ें: उत्तराखंडः गंगोत्री नेशनल हाईवे लैंडस्लाइड के कारण बंद, रातभर से डेढ़ हजार यात्री बीच रास्ते में फंसे

उत्तराखण्ड प्रशासन के अनुसार क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण कल शाम से ही उत्तरकाशी एवं हर्षिल (हलगू गार्ड एवं गबनानी) के बीच भूस्खलन से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया. जिसके चलते राजस्थान समेत अन्य राज्य के अनेक नागरिक घटनास्थल पर फंस गए. अभी तक किसी भी यात्री के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. एसडीआरएफ एडीजी बिष्वास एवं कमाण्डेन्ट गुप्ता ने उत्तराखण्ड प्रशासन से बात कर राजस्थान के भीलवाड़ा, अजमेर तथा अन्य जगहों के फंसे हुए करीब 400 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचवाया.

पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर, उत्तरकाशी में यमुना के टापू में फंसी दो महिलाएं, SDRF ने किया रेस्क्यू


सहायता की आवश्यकता होने पर निम्न नम्बरों पर करें सम्पर्क

  • उत्तरकाशी नियन्त्रण कक्षः- 9411112976
  • उत्तरकाशी पुलिस नियन्त्रण कक्षः- 8868815266
  • उत्तरकाशी पुलिस कार्यालयः- 01374-222116
  • डीआईजी गढ़वाल रेंज कन्ट्रोल रूमः- 0135-2716201
  • आपदा प्रबंधन नियन्त्रण कक्ष, देहरादूनः- 0135-2710335
  • उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षकः- 9411112733
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.