राजधानी में ATM लूट मामले में अहम खुलासा

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 6:17 PM IST

Robbery attempt in jaipur,  ATM robbery case in Jaipur
एटीएम लूट मामले में 3 गिरफ्तार ()

जयपुर की ज्योति नगर पुलिस ने एसबीआई बैंक के एटीएम में लूट का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

जयपुर. राजधानी के ज्योति नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात एटीएम लूट का प्रयास करने वाले गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे लगातार पूछताछ जारी है. गैंग के सरगना ने यह बात कबूली कि गुजरात के सूरत में उसने गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर जयपुर की ज्योति नगर थाना क्षेत्र में एटीएम को लूटने की साजिश रची.

जयपुर में एटीएम लूट का मामला

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि साजिश रचने के बाद गैंग का सरगना अपने साथ 2 अन्य बदमाशों को साथ लेकर गुजरात से जयपुर पहुंचा. उसके बाद सोमवार को ही देर रात एटीएम को लूटने का प्रयास गैंग के सदस्यों की ओर से किया गया.

यह है पूरा मामला...

डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि ज्योति नगर थाना इलाके में जेपी कॉलोनी में एसबीआई बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया. बदमाशों की ओर से एटीएम केबिन के अंदर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया गया. साथ ही एटीएम के बाहर लगे कैमरे का मुंह भी दूसरी दिशा में मोड़ दिया. बदमाशों तक पहुंचने के लिए टेक्निकल टीम का सहारा लिया गया और बदमाशों का लोकेशन पता करने के बाद उन्हें घेरकर गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- KYC Update करने के नाम पर लाखों की ठगी पर एक्सपर्ट की राय, जानिए कैसे करें बचाव

पुलिस की ओर से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुशाल सिंह, बंटी सिंह उर्फ जोरावर सिंह और महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. मनोज कुमार ने बताया कि कुशाल सिंह गैंग का सरगना है, जिसने गुजरात में इस एटीएम को लूटने की साजिश रची और अपने साथ दो अन्य लोगों को लेकर वारदात को अंजाम देने जयपुर पहुंचा.

डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि एटीएम को लूटने में असफल रहने पर बदमाश जेपी कॉलोनी में ही छुप गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों की ओर से एसबीआई बैंक के जिस एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया, वारदात के वक्त उस एटीएम में 35 लाख रुपए की राशि मौजूद थी. फिलहाल, तीनों बदमाशों से लगातार पूछताछ जारी है और उनका अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.