ETV Bharat / city

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के 20 अधिकारियों को दीपावली पर पदोन्नति का तोहफा

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 9:59 PM IST

दीपावली के मौके पर गहलोत सरकार ने 20 जनसंपर्क अधिकारियों को पदोन्नत किया है. आदेश के अनुसार ओमप्रकाश चंद्रोदय और राजेश कुमार व्यास को उपनिदेशक पद से संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया किया गया है. इसी प्रकार शिप्रा भटनागर और कन्हैया लाल मीणा को सहायक निदेशक के पद से उनिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है.

जनसंपर्क विभाग अधिकारी पदोन्नत, Public Relations Department officer promoted
जनसंपर्क विभाग अधिकारी पदोन्नत

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क सेवा के अधिकारियों को लाभ देते हुए दीपावली का तोहफा दिया है. सरकार ने इस मामले में एक आदेश जारी करते हुए 20 जनसंपर्क अधिकारियों को पदोन्नत किया है.

आदेश के अनुसार ओमप्रकाश चंद्रोदय और राजेश कुमार व्यास को उपनिदेशक पद से संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया किया गया है. इसी प्रकार शिप्रा भटनागर और कन्हैया लाल मीणा को सहायक निदेशक के पद से उनिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है.

इसके अतिरिक्त कृष्णा चतुर्वेदी, मनोहर लाल रेगर, तुलसी राम कंडारा, दयाशंकर शर्मा, कमला सोंखिया को जनसंपर्क अधिकारी के पद से सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है.

पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण मामला: चाकसू महापंचायत में नगण्य रही भीड़, गुर्जर समाज ने चाकसू SDM को सौंपा ज्ञापन

जनसंपर्क आयुक्त ने बताया कि विभाग में 11 सहायक जनसंपर्क अधिकारियों को जनसंपर्क अधिकारी के पदों को पदोन्नत किया गया है. इसमें भाग्यश्री गोदारा, संतोष प्रजापति, विनोद मोलपरिया, राजेश यादव, सुमन मन्तुवाला, गजाधर भरत, शिवराम मीणा, मनोज कुमार, अपूर्व शर्मा, सुरेश विश्नोई, आसाराम खटीक को जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.