ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों मे 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 3:15 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 3:03 AM IST

Jaipur police action,  Rajasthan News
2 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने बुधवार को मोबाइल स्नैचिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विद्याधरनगर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए वीआईपी मोबाइल नंबर दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में आए दिन मोबाइल और चेन स्नेचिंग की वारदातें हो रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने प्रताप नगर थाना इलाके में मोबाइल स्नैचरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपी मनीष मीणा उर्फ बाल्या और खरीददार लक्ष्मण साहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महिला से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

पढ़ें- साइबर क्राइम: 71 साल के बुजुर्ग से 1 करोड़ 45 लाख रुपए की ठगी, 2 गिरफ्तार

पीड़ित महिला ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह आटा लेने के लिए पैदल गई थी. रास्ते में एक युवक ने धक्का मारकर गिरा दिया और हाथ से पर्स छीन कर भाग गया, जिसमें एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 10 हजार रुपये नकदी रखे थे. मामले की जांच पड़ताल प्रताप नगर थाना पुलिस कर रही थी. सीएसटी टीम ने बुधवार को प्रताप नगर इलाके में कार्रवाई करते हुए आरोपी मोबाइल स्नैचर मनीष मीणा और मोबाइल खरीददार लक्ष्मण साहू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

वीआईपी मोबाइल नंबर दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

राजधानी की विद्याधरनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वीआईपी मोबाइल नंबर दिलाने का झांसा देकर लोगों से रुपए ठगने वाले एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आशीष राज मेहता को जोधपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी वीआईपी मोबाइल नंबर दिलाने के लिए ग्राहकों के ऑनलाइन नंबर सर्च कर उन्हें व्हाट्सएप पर वीआईपी नंबर भेजता और नंबर दिलाने के नाम पर 10 से 30 हजार की राशि अपने बैंक खाते में डलवाता.

आरोपी अनेक लोगों को वीआईपी नंबर दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की राशि ठग चुका है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार कर जयपुर लेकर पहुंची है जहां से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated :Jun 25, 2021, 3:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.