ETV Bharat / city

SPECIAL : जयपुर शहर में 7 महीने में हुई 1116 सड़क दुर्घटनाएं, 305 लोगों ने गंवाई जान, 920 लोग हुए गंभीर घायल

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 9:59 PM IST

जयपुर में सड़क दुर्घटनाएं
जयपुर में सड़क दुर्घटनाएं

कोरोना काल में सड़कों पर वाहनों का आवागमन काफी कम हो गया था. अनलॉक और तमाम पाबंदियां हटने के बाद एक बार फिर से सड़क पर यातायात पहले की तरह हो गया. कोरोना के चलते जयपुर पुलिस के जन जागरूकता कार्यक्रम भी रुक गए थे, जिन्हें अब फिर से शुरू कर दिया गया है.

जयपुर. कोरोना का प्रकोप कम हुआ तो शहर की सड़कों पर यातायात दबाव काफी बढ़ गया. सड़क हादसों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वर्ष 2020 में कोरोना काल के चलते सड़क दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई थी, वहीं वर्ष 2021 में जनजीवन सामान्य होने पर एक बार फिर से सड़क हादसों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभिन्न तरह के जन जागरूकता अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अनेक कैंपेन चला कर पुलिस लोगों को जागरूक करने की तैयारी कर रही है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस विभिन्न तरह के एनजीओ के साथ मिलकर अधिक लोगों को जोड़ने, यातायात नियमों और उनके पालन के लिये जागरुकता का प्रसार करने का प्रयास कर रही है.

जयपुर शहर में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि जैसे ही स्कूल, कॉलेज शुरू होंगे वैसे ही पुलिस शैक्षणिक संस्थाओं में जन जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. पुलिस वर्चुअल माध्यम से और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए लोगों से जुड़ रही है. उन्हें सड़क दुर्घटनाओं के पीछे के कारण और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी दे रही है.

उन्होंने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले, नशे में या लापरवाही से ड्राइविंग करने वालों का परिवार सजा भुगतता है. ऐसे में लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे यातायात नियमों का पालन करें. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि यातायात नियमों की पालना करने के लिए युवाओं को प्रेरित करना बेहद आवश्यक है.

पढ़ें- पंचायत चुनाव-2021 : 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण का चुनाव कल

इसके लिए पुलिस स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी. जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को हेलमेट लगाने, हेलमेट को बाइक के हेंडल में नहीं टांगने, हेलमेट को हाथ में नहीं फंसाने के बारे में जागरुक किया जाएगा.

जयपुर में सड़क दुर्घटनाएं
सड़क हादसों में 7 महीने में 305 लोगों की मौत

जनवरी-जुलाई (2021) में सड़क दुर्घटनाएं

साल 2021 में जनवरी से जुलाई माह तक राजधानी जयपुर में कुल 1116 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के उत्तर जिले में 110, दक्षिण जिले में 288, पूर्व जिले में 384 और पश्चिम जिले में 334 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई. इन सड़क दुर्घटनाओं में 305 लोगों ने अपनी जान गंवाई. उत्तर जिले में 37, दक्षिणी जिले में 78, पूर्व जिले में 95 और पश्चिम जिले में 95 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हुई. इन सड़क दुर्घटनाओं में 920 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिसमें उत्तर जिले में 93, दक्षिण जिले में 238, पूर्व जिले में 328 और पश्चिम जिले में 261 लोग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए.

वर्ष 2020 और 2021 में सड़क दुर्घटनाएं

वर्षसड़क दुर्घटनामौतघायल
20201014294815
20211116305920
Last Updated :Aug 28, 2021, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.