ETV Bharat / city

Jaipur News : चाकसू में युवक पर जानलेवा हमला मामला, हमले में बीच बचाव में आए होटल मालिक के बेटे की मौत

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 11:26 PM IST

जयपुर के चाकसू में होटल पर खाना खा रहे युवक (1 youth died in Chaksu) पर गुरुवार को जानलेवा हमला किया था. इस हमले में बीच-बचाव करने आए मकान मालिक के बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई.

1 youth died in Chaksu, Rajasthan news
चाकसू में युवक पर जानलेवा हमला

चाकसू (जयपुर). कस्बे में गुरुवार की रात को होटल पर खाना खा रहे एक युवक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया. इस वारदात में 2 युवक गंभीर घायल हो गए थे, जिसमें शुक्रवार को एक युवक ने SMS अस्पताल जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे युवक का इलाज जारी है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

एडिशनल DCP भरतलाल मीणा ने बताया कि आरोपियों ने कस्बे के एक होटल पर खाना खा रहे चाकसू निवासी कालू नागोरी पर हमला किया गया. इस दौरान बीच बचाव करने आए होटल मालिक के पुत्र काजिम खान भी गंभीर घायल हो गया, जिनको चाकसू से जयपुर रेफर कर दिया. वहीं शुक्रवार को इलाज के दौरान युवक काजिम की मौत (Youth died in attack in Chaksu) हो गई और गंभीर घायल कालू नागौरी का इलाज अभी जारी है. पुलिस के मुताबिक मृतक काजिम खान मूल रूप से बिहार के गया का निवासी है, जो चाकसू कस्बे में अपने पिता के साथ नॉनवेज की होटल चलाता था.

यह भी पढ़ें. Loot Cases In Jaipur: नरैना में बुजुर्ग दंपती से मारपीट के बाद लूट, महिला की मौत...धरने पर बैठे लोग

घटना के बाद परिजन सहित बड़ी संख्या स्थानीय लोग शव को लेकर चाकसू थाने पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सहित सरकारी सहायता की मांग की. मौके पर मौजूद चाकसू SDM गोरधन लाल शर्मा और ADCP साउथ भरतलाल मीणा ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने व नियमानुसार सरकारी सहायता का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद में परिजन रात 9 बजे करीब शव को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गए. पुलिस के अनुसार 7 नामजद सहित अन्य 6-7 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमें रवाना की गई है.

वहीं पूरे मामले की DCP साउथ हरेंद्र महावर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस दौरान DCP साउथ हरेंद्र महावर, ADCP भरतलाल मीणा, ACP चाकसू देवीसहाय मीणा, चाकसू SHO यशवंत सिंह यादव सहित सर्किल के 4 SHO पुलिस जाप्ता तैनात रहा.

Last Updated : Nov 26, 2021, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.