ETV Bharat / city

Loot Cases In Jaipur: नरैना में बुजुर्ग दंपती से मारपीट के बाद लूट, महिला की मौत...धरने पर बैठे लोग

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 2:16 PM IST

जयपुर (Jaipur) में दो ऐसी वारदातें घटी हैं जिसने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के लचर इंतजामात को जाहिर कर दिया है. पहली वारदात नरैना में और दूसरी हरमाड़ा थाना इलाके में हुई है. नरैना में बुजुर्ग दम्पती के साथ मारपीट (Elderly Couple Beaten Up) के बाद लूट (Elderly Couple House Looted) की गई, जिससे घायल महिला (Old Woman Dies) ने दम तोड़ दिया. इसे लेकर इलाके में लोगों में काफी आक्रोश भी है. वहीं दूसरी लूट की घटना में सास-बहू को बंधक बना कर लूट पाट की गई.

2 loot cases in jaipur
नरैना में बुजुर्ग दंपती से मारपीट के बाद लूट

जयपुर: जिले के नरैना कस्बे में बुजुर्ग दंपती के साथ घर में घुसकर मारपीट (Elderly Couple Beaten Up) और लूट की वारदात (Elderly Couple House Looted) की गई. घायल महिला की मौत हो गई है. वारदात का खुलासा करने की मांग को लेकर ग्रामीण नरैना के सरकारी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.


पुलिस के अनुसार, नरैना के खटीक मोहल्ला निवासी पांचूराम खटीक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इसमें बताया कि बीती रात वह और पत्नी सुरता देवी घर में सो रहे थे. तभी दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट (Elderly Couple Beaten Up) की. बदमाशों की मारपीट के कारण दोनों बेहोश हो गए. इसके बाद बदमाशों ने घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया और उनके हाथ-पैर बांधकर भाग गए.

नरैना में बुजुर्ग दंपती से मारपीट के बाद लूट

होश आने पर पांचूराम ने जैसे-तैसे अपने हाथ-पैर खोले और आसपास के लोगों को आपबीती बताई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचूराम और उनकी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सुरता देवी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद नरैना, फुलेरा और सांभरलेक सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और थानाधिकारी हनुसाहय ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है.

पढ़ें-Diamond Theft Case in Jaipur: होटल से 2 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी, मुंबई से शादी के लिए आया था परिवार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू डॉ.तेजपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे. वारदात के बारे में सुराग जुटाने के लिए जयपुर से एफएसएल (FSL Team From Jaipur) और डॉग स्क्वायड की टीम (Dog Squad Team) भी बुलाई गई है. जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस ने सुरता देवी के शव को नरैना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जवारदात के खुलासे की मांग को लेकर ग्रामीण अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि बुजुर्ग दंपती रुपए के लेन-देन का काम करते थे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इसी के चलते बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले की पड़ताल में जुटी हुई हैं.

सास-बहू को बंदी बना लूट

दूसरी घटना जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके की है. जहां चाकू की नोक पर नकाबपोश बदमाशों ने सास और बहू को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवरात और कैश लूट लिया. वारदात के वक्त घर में कोई भी भी पुरुष मौजूद नहीं था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाल रही है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.