ETV Bharat / city

Viral Video: पीबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में बत्ती गुल, वेंटिलेटर बंद होने से मरीजों की जान पर संकट

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 7:57 AM IST

power failure in PBM Hospital, PBM Hospital video viral
पीबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में बत्ती गुल

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड के हालातों को लेकर लगातार 2 दिन में दूसरा वीडियो वायरल हुआ है. गुरुवार देर रात वायरल हुए वीडियो में कोविड सेंटर में बत्ती गुल होने के बाद वेंटिलेटर बंद होने से मरीजों की जान पर संकट होने की बात कही जा रही है.

बीकानेर. जिले के पीबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही बताते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल कोविड वार्ड में भर्ती किसी मरीज या उसके परिजन ने इस वीडियो को बनाया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

पीबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में बत्ती गुल

दरअसल वायरल वीडियो में बताया गया है कि गुरुवार देर रात अस्पताल में अचानक बिजली गुल हो गई. जिसके चलते वार्ड में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई और मरीजों को अचानक ही भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई मरीजों की जान पर आफत आ गई. तकरीबन 20 मिनट बाद बिजली वापस आने के बाद व्यवस्थाएं सुचारू हो गई. वीडियो में बताया गया कि करीब 20 मिनट तक बिजली गुल रहने के दौरान अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती कई मरीजों की सांसें उखड़ने लगी.

पढ़ें- चूरू: ऑक्सीजन खत्म होने की अफवाह के बाद परिजनों ने स्टॉक में रखे सिलेंडरों पर किया कब्जा, 40 सिलेंडर हुए खराब

गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी अस्पताल के कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई के बंद हो जाने के कारण मरीजों की मौत होने का वीडियो वायरल किया गया था, लेकिन इसके बाद जिला प्रशासन ने और अस्पताल प्रशासन ने इस बात का खंडन करते हुए वीडियो का सच बताते हुए अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई बंद नहीं हुई थी, बल्कि सिलेंडर को बदलते वक्त ऑक्सीजन का प्रेशर थोड़ा कम हो जाता है और सिलेंडर बदलने के साथ ही प्रेशर फिर से मेंटेन हो गया.

हालांकि बत्ती गुल होने के मामले में अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है और देर रात होने के चलते अस्पताल की जिम्मेदार अधिकारियों से बात नहीं हो पाई.

Last Updated :Apr 30, 2021, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.