ETV Bharat / city

राजनीति में रंगमंच के मुकाबले ज्यादा नाटक होने लगे हैं-रमेश बोराणा

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 11:58 PM IST

राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने शुक्रवार को बीकानेर थिएटर फेस्टिवल के उद्धाटन समारोह में वर्तमान राजनीति व्यवस्था पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आजकल रंगमंच से ज्यादा नाटक राजनीति में होते हैं.

Vice president of Rajasthan state fair authority Ramesh Borana takes a dig at politics
राजनीति में रंगमंच के मुकाबले ज्यादा नाटक होने लगे हैं-रमेश बोराणा

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी माने जाने वाले और राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने वर्तमान राजनीति व्यवस्था और राजनेताओं पर जमकर तंज कसा है. बीकानेर थिएटर फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने आए बोराणा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान परिस्थिति में राजनीति में रंगमंच के मुकाबले ज्यादा नाटक होने लग गए हैं.

उन्होंने कहा कि रंगमंच में कलाकार एक निश्चित अवधि एक घंटा, दो घंटा, ढाई घंटा, डेढ़ घंटा तक नाटक करता है. लेकिन वर्तमान में समाज में 24 घंटे नाटक होने लग गए हैं. इस देश का दर्शक उनको देखकर दिग्भ्रमित हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस देश में ऐसे कई उदाहरण हैं जब अभिनेता नेता बने हैं. बड़े नेता बने हैं और मुख्यमंत्री भी बने हैं. लेकिन जब नेता अभिनेता बनने लग जाएं, तो स्थितियां दुरूह हो जाती हैं.

पढ़ें: मेला हमारी संस्कृति का हिस्सा, अपनी परंपराओं को आगे ले जाने में सहायक- रमेश बोराणा

उन्होंने कहा कि कला अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है. लेकिन इस देश में वर्तमान में कुछ अगर चल रहा है जो कि सुखद स्थिति नहीं है. इस देश का दर्शक वर्तमान में राजनीति का 24 घंटे का नाटक देख रहा है और रंगमंच से बोर हो रहा है. दरअसल रमेश बोराणा शुक्रवार को बीकानेर थियेटर फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शिरकत करने आए थे. इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन सहित अन्य रंगकर्मियों की उपस्थिति में बोराणा ने अपने संबोधन में राजनेताओं और वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पर जमकर तंज कसा.

Last Updated :Oct 15, 2022, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.