ETV Bharat / city

SPECIAL : बीकानेर में 27 साल बाद नहीं होगा ऊंट उत्सव....होटल और पर्यटन व्यवसाय को लगा धक्का

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 2:47 PM IST

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर की पहचान बन चुका ऊंट उत्सव यानी कैमल फेस्टिवल इस बार आयोजित नहीं किया जा रहा है. कोरोना के कारण इस उत्सव का आयोजन रद्द कर दिया गया है. बीकानेर में पिछले 27 साल से कैमल फेस्टिवल विदेशी सैलानियों के आकर्षण का बड़ा केंद्र रहा है.

बीकानेर कैमल फेस्टीवल खबर,  बीकानेर ऊंट उत्सव विदेशी सैलानी,  Bikaner Tourism & Hotel Industry,  Bikaner camel festival foreign tourists,  Bikaner Camel festival news,  Rajasthan Bikaner tourism news
हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में होता है कैमल फेस्टीवल

बीकानेर. देश और विदेश में बीकानेर की पहचान के रूप में बीकानेर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव यानी कैमल फेस्टिवल का नाम लिया जाता है. पिछले 27 साल से बीकानेर में पहले 3 दिन और अब पिछले कुछ सालों से लगातार दो दिन तक आयोजित होने वाले कैमल फेस्टिवल का आयोजन इस बार कोरोना की भेंट चढ़ गया. देखिये यह खास रिपोर्ट...

कोरोना के कारण रद्द हुआ कैमल फेस्टीवल

कैमल फेस्टीवल रद्द होने से मायूसी

बीकानेर की संस्कृति और पहचान को अंतरराष्ट्रीय फलक पर दिलाने में कैमल फेस्टिवल का बड़ा योगदान रहा है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कैमल फेस्टिवल के बहाने सैलानी बीकानेर के पर्यटन और लोक-कलाओं से भी वाकिफ होते हैं. इस बार कोरोना के चलते कैमल फेस्टिवल का आयोजन नहीं होने से जहां देशी और विदेशी पावणे बीकानेर नहीं पहुंच पाए, तो वहीं बीकानेर में होटल और टूरिज्म इंडस्ट्रीज को भी इससे काफी नुकसान हुआ है.

बीकानेर कैमल फेस्टीवल खबर,  बीकानेर ऊंट उत्सव विदेशी सैलानी,  Bikaner Tourism & Hotel Industry,  Bikaner camel festival foreign tourists,  Bikaner Camel festival news,  Rajasthan Bikaner tourism news
हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में होता है कैमल फेस्टीवल

जनवरी के दूसरे सप्ताह में होता है कैमल फेस्टीवल

दरअसल हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने वाले कैमल फेस्टिवल को लेकर इस बार पर्यटन विभाग ने कोई घोषणा नहीं की. कोरोना के चलते किसी भी तरह की कोई आयोजन नहीं होने के चलते यह साफ हो गया था कि इस बार बीकानेर में कैमल फेस्टिवल का आयोजन नहीं होगा. बीकानेर में कैमल फेस्टिवल के दौरान देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों से विदेशी मेहमान बीकानेर आते हैं और 2 दिन के कैमल फेस्टिवल का आनंद लेते हैं. सैलानी बीकानेर में टूरिज्म के अलग-अलग पॉइंट पर घूमते हैं और इस दौरान करीब सप्ताह भर का समय बीकानेर में बिताते हैं.

पढ़ें- जयपुर में होटल प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, युवाओं को दी गई ट्रेनिंग

टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री को झटका

इस बार ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते पहले से ही को कोरोना से प्रभावित हुआ बीकानेर टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री को काफी बड़ा झटका लगा है. पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक भानु प्रताप कहते हैं कि कोरोना के चलते राज्य सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक इस बार कैमल फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया गया. हालांकि बीकानेर की टूरिज्म इंडस्ट्रीज को हुए नुकसान के आकलन को लेकर वे कहते हैं कि विभागीय स्तर पर इस तरह की कोई जानकारी जुटाई नहीं जाती.

कोरोना से पर्यटन हुआ बुरी तरह प्रभावित

बीकानेर होटल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी गोपाल अग्रवाल कहते हैं कि पहले से ही कोरोना के चलते होटल इंडस्ट्रीज बुरी तरह से प्रभावित थी और अब बीकानेर में कैमल फेस्टिवल का आयोजन नहीं होने से बड़ा झटका लगा है. वे कहते हैं कि कैमल फेस्टिवल के दौरान शहर की हर होटल करीब-करीब पूरी तरह से बुक रहती है और विदेशी मेहमानों के साथ ही देसी मेहमान भी बीकानेर आते हैं. कैमल फेस्टिवल के बहाने बीकानेर की माउथ पब्लिसिटी पूरी देश और दुनिया में होती है जिससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया.

बीकानेर कैमल फेस्टीवल खबर,  बीकानेर ऊंट उत्सव विदेशी सैलानी,  Bikaner Tourism & Hotel Industry,  Bikaner camel festival foreign tourists,  Bikaner Camel festival news,  Rajasthan Bikaner tourism news
कैमल फेस्टीवल में रेगिस्तान के जहाज दिखाते हैं करतब

बीकानेर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य और होटल इंडस्ट्री से जुड़े पंकज कहते हैं कि ट्रेनों का शुरू नहीं होना और कोरोना के प्रभाव का अभी भी असर होना एक बड़ा कारण रहा है और कैमल फेस्टिवल का आयोजन नहीं होने से बीकानेर को इस बार खासा नुकसान हुआ है. कुल मिलाकर कोरोना के चलते वैश्विक स्तर पर टूरिज्म इंडस्ट्री पर बुरा प्रभाव पड़ा है. बीकानेर में भी इसका असर दिखाई दे रहा है. ऐसे में कैमल फेस्टीवल का रद्द हो जाना दोहरी मार साबित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.