शिक्षक भर्ती का सिलेबस जारी, REET लेवल 1 और 2 में शामिल किए राजस्थानी भाषा सहित ये विषय

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 11:33 PM IST

Syllabus of REET exam released, Know subjects and exam marks of Level 1 and 2
शिक्षक भर्ती का सिलेबस जारी, लेवल 1 और 2 में शामिल किए राजस्थानी भाषा सहित ये विषय ()

जनवरी में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शिक्षा विभाग ने बुधवार को सिलेबस जारी कर दिया. विभाग ने रीट लेवल 1 और 2 का पाठ्यक्रम जारी किया (REET Level 1 syllabus) है. दोनों लेवल की परीक्षा 300 अंको की होगी. परीक्षा समय ढाई घंटे रहेगा, जिसमें 55 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे.

बीकानेर. लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से जारी किए गए इस सिलेबस के मुताबिक लेवल-1 और 2 के लिए 300 अंकों की परीक्षा (Syllabus of REET exam released) होगी. परीक्षा की समयावधि ढाई घंटे रहेगी. प्रश्न पत्र में कुल 55 प्रश्न होंगे, जो बहुविकल्पी होंगे.

लेवल 1 का पाठ्यक्रम: कक्षा 1 से 5 तक के लिए तय किए गए पाठ्यक्रम में राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान के साथ ही राजस्थानी भाषा का समावेश किया गया है. इसमें राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजस्थानी भाषा, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षणिक परिदृश्य और निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय भी रखे गए हैं. इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी और गणित के साथ ही सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन, सूचना तकनीकी और शैक्षणिक मनोविज्ञान को समाविष्ट किया गया है.

पढ़ें: इन भर्तियों में फर्जीवाड़े की जांच को लेकर बेरोजगार हुए लामबंद, कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव

लेवल 2 का पाठ्यक्रम: वहीं लेवल 2 के लिए भी परीक्षा के अंक और संख्या लेवल 1 के समानांतर ही रहेगी. इसके अलावा पाठ्यक्रम में लेवल 1 के अधिकांश विषयों को सम्मिलित किया गया है. वहीं तृतीय भाषा में अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत, हिंदी, पंजाबी और उर्दू को भी शामिल किया गया है. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है. एक तिहाई भाग गलत उत्तर के लिए काटा जाएगा.

Last Updated :Aug 10, 2022, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.