इन भर्तियों में फर्जीवाड़े की जांच को लेकर बेरोजगार हुए लामबंद, कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 6:35 PM IST

Youth demand result declaration and action against fraud aspirants of PTI recruitment

सोमवार को बेरोजगार युवाओं ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने और पीटीआई भर्ती में सामने आए फर्जीवाड़े को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय का घेराव (Youth protest against RSMSSB) किया. बेरोजगारों ने मांग की है कि इसी माह कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का रिजल्ट जारी करे और पीटीआई भर्ती परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने फर्जीवाड़ा किया, उन पर कार्रवाई हो.

जयपुर. कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने और पीटीआई भर्ती में सामने आए फर्जीवाड़े की जांच कर अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखाने जैसी मांगों को लेकर सोमवार को बेरोजगार कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पर (Upen Yadav Protest in Jaipur) जुटे. युवा बेरोजगारों ने कहा कि वीडीओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन इससे पहले हुई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का रिजल्ट जारी नहीं किया गया. ऐसे में कर्मचारी चयन बोर्ड इसी महीने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी (Youth demand result declaration) करे. इसके अलावा पीटीआई भर्ती में सामने आए फर्जीवाड़े की जांच कर उन्हें बाहर किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए.

प्रदेश के बेरोजगारों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पहुंचे बेरोजगारों ने कहा कि राज्य सरकार ने इसी बजट में 1 लाख भर्तियों की घोषणा की. लेकिन उनका वर्गीकरण अब तक नहीं किया गया. इसके अलावा प्रोग्रामर भर्ती, सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होने का भी बेरोजगार इंतजार कर रहे हैं. यही नहीं प्रदेश में ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर बेरोजगार अब सरकार के खिलाफ खड़े है.

पढ़ें: Computer Instructor Recruitment 2022: फर्जी प्रमाण पत्र, डिग्री या डिप्लोमा बनाने वाले अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में अनुमति

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा (Upen Yadav on Gehlot Government) कि पहले भर्ती विज्ञप्ति और फिर परिणाम सभी के लिए संघर्ष करना पड़ता है और अब राजस्थान विश्वविद्यालय के चुनाव (Rajasthan University Election) में नहीं बल्कि गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. बेरोजगार 21 अगस्त को गुजरात कूच कर महापड़ाव डालेंगे और युवा वर्सेस कांग्रेस की सीधी लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पहले मिशन गुजरात और फिर 2023 में मिशन राजस्थान होगा. थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का सिलेबस अब तक जारी नहीं किया गया और अगर इस सप्ताह का सिलेबस जारी नहीं होता है तो फिर शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना दिया जाएगा. लेकिन ये बात तय है कि आगामी विधानसभा चुनाव की चाबी युवाओं के हाथ में होगी.

पढ़ें: Upen Yadav met Chairman of SSB: एसएसबी अध्यक्ष से मिले उपेन यादव, जनवरी में जारी हो सकती है कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति

बेरोजगार युवाओं की ये रही प्रमुख मांगें :

  • कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए और 40 प्रतिशत की अनिवार्यता की बाध्यता में शीथिलता दी जाए.
  • पीटीआई भर्ती में फर्जी डिग्रियों की जांच करके अभ्यर्थियों को बाहर किया जाए.
  • मोटर वाहन उपनिरीक्षक, प्रयोगशाला सहायक भर्ती का परिणाम जारी किया जाए.
  • बजट में घोषणा की गई एक लाख भर्तियों का वर्गीकरण किया जाए.
  • प्रोग्रामर, सूचना सहायक भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाए.
  • ओबीसी आरक्षण की विसंगतियां दूर की जाए.
  • प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में प्रदेश के युवा बेरोजगारों को ही प्राथमिकता दी जाए.

पढ़ें: PTI recruitment in Rajasthan: बेरोजगारों का इंतजार खत्म, जून माह में जारी होगी विज्ञप्ति, जाने क्या है योग्यता

उधर, पीटीआई भर्ती के अभ्यर्थियों ने कहा कि बीपीएड और डीपीईडी से पहले भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी के पास खेल प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त संस्था का हो. बाहर से प्राप्त सभी डिग्री धारकों की संस्था और डिग्री प्राप्त करने का समय (2 वर्ष पूरा) की जांच हो और इसमें फर्जीवाड़ा पाए जाने पर अभ्यर्थी को बाहर करते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.