ETV Bharat / city

बीकानेर : जिले को मिली कई सौगातें...नए फायर स्टेशन, कचरा निस्तारण केंद्र का शिलान्यास

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:28 PM IST

बीकानेर कचरा निस्तारण केंद्र शिलान्यास,  बीकानेर नगर निगम शिलान्यास कार्यक्रम,  Bikaner Municipal Corporation Foundation Program,  Bikaner waste disposal center foundation stone,  Bikaner Gangashahar Fire Station Foundation Stone
गंगाशहर के लिए फायर स्टेशन

बीकानेर नगर निगम में सोमवार को अलग-अलग कामों का शिलान्यास हुआ. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी, महापौर सुशीला कंवर राज पुरोहित सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे.

बीकानेर. नगर निगम में लंबे अर्से से उपनगर गंगाशहर के लिए फायर स्टेशन बनाने की मांग सोमवार को पूरी हो गई. सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी और महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने शिव वैली में नए फायर स्टेशन का शिलान्यास किया. इस दौरान सिटी टाउन पार्क का भी शिलान्यास किया गया.

बीकानेर को मिली कई सौगातें

साथ ही कचरा निस्तारण सेंटर काम का भी उद्घाटन किया गया. बीकानेर में डंपिंग यार्ड में कचरे को निस्तारित करने को लेकर नगर निगम ने लंबी कवायद की थी और सोमवार को उसका काम शुरू होने का रास्ता खुल गया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सोमवार को बीकानेर में नगर निगम के द्वारा बड़े काम शुरू हुए हैं. इससे बीकानेर में स्वच्छता सर्वेक्षण में भी काफी मदद मिलेगी. दरअसल कचरा निस्तारण से जहां डंपिंग यार्ड खाली होगा और नगर निगम की भूमि पूरी तरह से मुक्त हो जाएगी. इससे राजस्व लाभ के लिए नगर निगम दूसरा उपयोग कर सकेगा.

पढ़ें- Special: कोरोना में आयुर्वेद की ओर बढ़ा रूझान, लोगों ने खूब खाया च्यवनप्राश, जमकर गटका काढ़ा

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि फायर स्टेशन की मांग उपनगर गंगाशहर के लिए लंबित थी. उसकी आवश्यकता भी महसूस की जा रही थी. इससे इस क्षेत्र के लोगों को खासा लाभ होगा और किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल राहत मिल सकेगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि जल्द ही केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी का बीकानेर दौरा करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि बीकानेर से और देश के अन्य शहरों के लिए घरेलू उड़ान शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो सके.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.