ETV Bharat / city

सरकारी जमीन पर बने पार्क पर भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी ने जताई आपत्ति

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 10:12 AM IST

Bikaner Municipal Corporation Mayor, Siddhi Kumari land dispute
सरकारी जमीन पर बने पार्क पर भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी ने जताई आपत्ति

बीकानेर राजपरिवार सदस्य और बीकानेर पूर्व विधानसभा से विधायक सिद्धि कुमारी के निवास लालगढ़ कैंपस के बफर जोन में बने एक पार्क को लेकर विवाद का मामला सामने आ रहा है. यूआईटी की ओर से बनाया गया यह पार्क बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राज पुरोहित के मकान के ठीक सामने है. इस पार्क के निर्माण को लेकर विधायक सिद्धि कुमारी ने आपत्ति जताई है.

बीकानेर. बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार भाजपा की विधायक और बीकानेर राज परिवार की सदस्य सिद्धि कुमारी के निज निवास लालगढ़ कैंपस के बफर जोन में बने सरकारी जमीन के पास को लेकर विवाद का मामला सामने आ रहा है. दरअसल लालगढ़ कैंपस से सख्ती हुई सरकारी जमीन पर बने इस पार्क का निर्माण नगर विकास न्यास ने करवाया है.

दरअसल यूआईटी की ओर से बनाया गया यह पार्क बीकानेर नगर निगम से ही भाजपा की महापौर सुशीला कंवर राज पुरोहित के मकान के ठीक सामने है. इस पार्क के निर्माण को लेकर विधायक सिद्धि कुमारी ने आपत्ति जताई और जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव तक आपत्ति दर्ज कराई है.

नगर विकास न्यास की ओर से आमजन के लिए बनाए गए इस पार्क का उपयोग महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के परिवार की ओर से ही किया जा रहा है और आमजन को इस पार्क में आने जाने की इजाजत नहीं होने की बात कही जा रही है. जिस जमीन पर नगर विकास न्यास ने पार्क का निर्माण किया है, वह ग्रीन बेल्ट में है और राज परिवार के कैंपस लालगढ़ से सटती हुई जमीन पर है. ऐसे में बफर जोन में किसी भी प्रकार का पक्का निर्माण नहीं किया जा सकता, लेकिन इस पार्क में एक छोटा भवन, टॉयलेट और अन्य पक्का निर्माण किया हुआ है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में वैन चालक से बंदूक की नोक पर लूट, बदमाश लाखों रुपए और वैन लेकर फरार

अलग इस पूरे मामले पर विधायक सिद्धि कुमारी की ओर से लिखित रूप से शिकायत की हुई है, लेकिन सार्वजनिक रूप से उनकी ओर से कभी इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया. लालगढ़ पैलेस से जुड़े लोग बताते हैं कि लालगढ़ पैलेस की चारदीवारी से क्षति हुई जमीन भले ही सरकारी हो, लेकिन बफर जोन में होने के चलते यहां किसी भी प्रकार का कोई पक्का निर्माण नहीं किया जा सकता है. ऐसे में कहीं ना कहीं अब खुद भाजपा की विधायक ही अपने निज निवास के पास सरकारी जमीन पर हुए कब्जे से पीड़ित हैं और खुद की पार्टी के ही महापौर और उनके परिवार के लोगों पर इसका आरोप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.