ETV Bharat / city

बीकानेरः शहर का जायजा लेने निकली महापौर, गंदगी देखकर भड़कीं

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 6:35 PM IST

बीकानेर महापौर ने बुधवार को शहर में कई इलाकों में साफ सफाई का जायजा लिया. इस दौरान कई इलाकों में गंदगी और नालियों को देखकर महापौर भड़क गई. वहीं शहर में स्वच्छता बनाए रखने में आम लोगों का सहयोग नहीं मिलने की बात कही. साथ ही संबंधित अधिकारियों को हालात सुधारने के लिए निर्देश दिए.

गंदगी देखकर भड़की बीकानेर मेयर, Bikaner Mayor sushila rajpurohit, Mayor came out to visit Bikaner
गंदगी देखकर भड़की मेयर

बीकानेर. नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बुधवार को शहर का निरीक्षण किया. दौरान सफाई व्यवस्था के हालात को जानने के लिए निकली महापौर खुद जगह-जगह गंदगी के ढेर देखकर भड़क गई. नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ पूरे शहर के राउंड पर निकली महापौर को हर जगह गंदगी के ढेर ही नजर आए. साथ ही कई जगह टूटी नालियां और उनसे बहता पानी की सड़कों पर रिसाव होते देख उन्होंने अधिकारियों को हालात सुधारने के लिए निर्देश दिए.

गंदगी देखकर भड़कीं मेयर

बता दें कि शहर के प्रमुख बाजारों, कोटगट, केईएम रोड, जेल रोड और राजीव गांधी मार्ग आदि इलकों में महापौर ने जयजा लिया. इस दौरान महापौर को लोगों ने भी सफाई व्यवस्था को लेकर काम नहीं होनी की बात कही. वहीं सुशीला कवंर ने भी साफ-सफाई रखने में आम लोगों का सहयोग नहीं मिलने की बात कही. महापौर ने कहा कि आम लोगों को भी सफाई के लिए जागरूक होना पड़ेगा.

ये पढ़ेंः 'रन फॉर भगत सिंह' यात्रा जयपुर पहुंची, भगत सिंह को भारत रत्न दिलाने की मांग

वहीं पदग्रहण के साथ ही सफाई को लेकर टास्क हाथ में लेने की बात स्वीकार करते हुए, उन्होंने कहा कि वह सफाई व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देशों के बाद हो रहे काम से संतुष्ट नहीं है. जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढेर पड़े हैं. उन्होंने कहा कि 2 दिन त्योहार थे, इसलिए अभी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहीं है. लेकिन दोबारा जायजा लेने पर भी अगर हालात ऐसे ही पाए गए तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.