ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई दुर्गा अष्टमी

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 8:25 PM IST

Navratri in Bhilwara, भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में दुर्गा अष्टमी को जिले के माता मंदिरों में मेलों का आयोजन हुआ. जहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान लोगों ने विधिपूर्वक माता की पूजा की. साथ ही कन्याओं की भी पूजा की गई.

भीलवाड़ा. दुर्गा अष्टमी के मौके पर जिले के समस्त माता के मंदिरों में विशाल मेले का आयोजन हो रहा है. जहां भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर में आज विशाल मेला भर रहा है. वहीं जिले के आसींद क्षेत्र के बंक्यारानी मंदिर में भी विशाल मेला लग रहा है. जहां भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- नदी में गिरने से 11 साल की बच्ची की मौत, 16 घंटे बाद मिला शव

जिले के बाजारों में मिट्टी के दीपक, कलश आदि सजे हुए हैं. वहीं इस मौके पर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर कन्याओं की पूजा की गई और प्रसाद वितरण किया गया. कन्या पूजा के दौरान कन्याओं के पैर धोकर और तिलक लगाकर उनको मां के स्वरूप में नमन किया गया.

भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई दुर्गा अष्टमी

नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी के मौके पर मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. दुर्गा अष्टमी के मौके पर मां भगवती की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु अपने घर में मिट्टी का दीपक व कलश स्थापित करते हैं. इस दौरान लोग मां भगवती की पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना करते हैं.

Intro:भीलवाड़ा - नवरात्रि के मौके पर दुर्गा अष्टमी का विशेष महत्व होता है। इस दिन सभी घरों में मां भगवती की पूजा अर्चना कर परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना करते हैं । इसी को लेकर भीलवाड़ा के बाजार भी परवान पर चढ़ने लगे हैं। जहां भीलवाड़ा शहर के लोग मिट्टी के बर्तन व कलश खरीद कर मां भगवती की आज पूजा करेंगे।


Body:नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी के मौके पर मां भगवती की विशेष पूजा अर्चना की जाती है । जिसको लेकर समस्त तैयारियां पूरी की जा चुकी है । दुर्गा अष्टमी के मौके पर मां भगवती की पूजा अर्चना करने के लिए प्रत्येक घर में मिट्टी का दीपक व कलश स्थापित किया जाता है । इस दौरान मां भगवती की पूजा अर्चना कर परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना करते हैं। नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी के मौके पर जिले के समस्त माता के मंदिरों में विशाल मेले का आयोजन हो रहा है । जहा भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर में आज विशाल मेला भर रहा है । जहां प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु मां भगवती के दर्शन कर परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना कर रहे हैं। वहीं भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के बक्यारानी मंदिर में भी विशाल मेला लग रहा है। जहां भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिले में दुर्गा अष्टमी के मौके पर मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना होती है जहां भीलवाड़ा के बाजार भी इस बार परवान पर चढ़ गए हैं। जहां लोग मिट्टी के दीपक ,कलश खरीद कर मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे ।

वही नवरात्रि के मौके पर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर कन्या की पूजा की गई। जहां कहीं जगह तो सैकड़ों कन्याओं की पूजा अर्चना कर उनको प्रसाद वितरण किया गया। कन्या पूजा के दौरान कन्याओं के पैर धोकर उनके तिलक लगाकर उनको मां के स्वरूप में नमन किया गया ।

सोम दत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.