ETV Bharat / city

Exclusive: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गुर्जर का BJP पर निशाना, कहा- भाजपा हमेशा देश को बांटने का करती है काम

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 12:09 PM IST

Congress national secretary dheeraj Gurjar targets BJP, Congress leader dheeraj Gurjar on BJP, Congress leader dheeraj Gurjar interview, कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर से चर्चा
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की ईटीवी भारत से खास बातचीत

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के पार्टी के सह प्रभारी धीरज गुर्जर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वे आने वाले पंचायत राज चुनाव में पूरी मजबूती के साथ प्रदेशभर में चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में अपना परचम फहराएगी. वहीं हाल ही में नागरिकता संशोधन एक्ट लागू होने पर गुर्जर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा देश में बांटने का काम करती है.

भीलवाड़ा. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तरप्रदेश के पार्टी सह प्रभारी धीरज गुर्जर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आए. इस दौरान गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आगामी पंचायत राज चुनाव में राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और पूरे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अपना परचम फहराएगी. उनका कहना रहा कि बीते एक साल में राजस्थान में अशोक गहलोत व सचिन पायलट दोनों के नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी काम हुए हैं. उसी के आधार पर हम लोग पंचायत राज चुनाव मैदान में जाएंगे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की ईटीवी भारत से खास बातचीत

उनका कहना रहा कि हमने पिछले वर्ष जो जन कल्याणकारी काम किए, उसी के आधार पर शहरों की सरकार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ कर फेंका है. अब गांवों की सत्ता के इस चुनाव में भी निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी अपना परचम फहराएगी.

यह भी पढ़ें : CAA पर धारीवाल का गीत के जरिए तंज, गुनगुनाया- चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए और जो सावन आग लगाए तो उसे कौन बुझाए

युवाओं के रोजगार और किसानों की परेशानी को लेकर पूछे सवाल पर धीरज गुर्जर ने कहा कि बीते 5 वर्ष में राजस्थान की नैया डुबोने का काम भाजपा के तमाम नेताओं ने किया. उस 5 साल के कुशासन के हालातों को ठीक करने में कुछ समय तो लगेगा. फिर भी तीव्र गति से राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इसमें सुधार की हरसंभव कोशिश की है.

वहीं हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन एक्ट पर कांग्रेस के विरोध के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विश्वास संविधान में है. जिस संविधान को डॉ. भीमराव अंबेडकर ने बनाया. उनका कहना रहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव देश को बांटने का काम किया है. पहले अंग्रेजों ने फूट डालो, राज करो की नीति अपनाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की एकता व अखंडता में विश्वास रखती है. कांग्रेस कभी भी भारतीय जनता पार्टी के विधान में विश्वास नहीं रखती है.

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा: नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों का विरोध प्रदर्शन

वहीं प्रियंका गांधी के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हर मुद्दे पर हमारे नेता चाहे वह महिला की सुरक्षा का मुद्दा हो या संविधान का मुद्दा, हर मुद्दे पर संघर्ष करते हैं. जिसमें वे भी उनके साथ संघर्ष में शामिल हुए. उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी होते हुए नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध पर गुर्जर ने कहा कि पूरे देश व प्रदेश में जिस प्रकार दिल्ली में युवाओं पर सरकार जुल्म कर रही है, उनके खिलाफ वे लड़ाई लड़ रहे हैं.

वहीं पाकिस्तान से आए हिंदुओं के साथ कांग्रेस पार्टी की संवेदना के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हर व्यक्ति को गले लगाने का काम किया. कांग्रेस पार्टी हमेशा सभी के साथ है. वह संविधान में विश्वास रखती है. अब देखना होगा कि देश में एक्ट लागू होने के बाद जहां कांग्रेस की सरकारें प्रदेश में है वहां यह एक्ट लागू हो पाता है या नहीं.

Intro:भीलवाड़ा - कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने गुर्जर का भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम आने वाले पंचायत राज चुनाव में पूरी मजबूती के साथ पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में अपना परचम फहरायेगी । वही हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा नागरिक संशोधन एक्ट लागू होने पर गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा देश में विभाजन व बांटने का काम करती है।


Body:कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तरप्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आये। इस दौरान गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले पंचायत राज चुनाव में राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से चुनाव लड़ेगी और पूरे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी परचम लहरायेगा। हम चुनाव मैदान में पिछले एक वर्ष के अंदर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के रूप में अशोक गहलोत व सचिन पायलट दोनों ने कंधे से कंधा मिलाकर जनकल्याणकारी काम किए हैं उसी के आधार पर हम लोग पंचायत राज चुनाव के मैदान में जाएंगे। हमने पिछले वर्ष जो जनकल्याणकारी काम किए उसी के आधार पर शहरों में भी सत्ता के अंदर भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ कर फेंका है। अब गांवो की सत्ता के अंदर भी निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी अपना परचम लहराएगी।

सरकार एक वर्ष का जश्न मना रही है। लेकिन युवा ,बेरोजगारी , किसान परेशान के सवाल पर धीरज गुर्जर ने कहा कि पिछले 5 वर्ष में राजस्थान की नैया डुबोने का काम भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने किया । उसके 5 साल की कुशासन का परिणाम है उसको ठीक करने में कुछ समय तो लगेगा। फिर भी तीव्र गति से राजस्थान की सरकार ने भारतीय जनता पार्टी ने जो लोगों को नुकसान पहुंचाया है उनको एक वर्ष में कांग्रेस पार्टी ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ थोथै चने बजते बहुत है कि कावत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर लागू होती है ।

वही हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा नागरिक संशोधन एक्ट पर कांग्रेस विरोध कर रही है के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि देखिए कांग्रेस पार्टी का विश्वास संविधान के अंदर है। जिस संविधान को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने बनाया जिससे देश को आजाद करने के लिए कांग्रेस पार्टी के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। भारतीय जनता पार्टी का सदैव देश को विभाजन में बांटने का काम रहा है । पहले हम अंग्रेजो के खिलाफ लड़े उन्होंने फूट डालो राज करो नीति अपनाई है ।आज भी हम अंग्रेजो के खिलाफ लड़ना चाहते हैं जिन लोगों ने देश के अंदर वोटों की प्राप्ति के लिए सत्ता के लिए फूट डालने की नीति अपना रखी है । कांग्रेश देश की एकता अखंडता में विश्वास रखती है ।कांग्रेश भीमराव अंबेडकर के संविधान में विश्वास रखती है। कांग्रेश कभी भी भारतीय जनता पार्टी के विधान में विश्वास नहीं रखती है।

वहीं प्रियंका गांधी के साथ दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हर मुद्दे पर हमारे नेता चाहे महिला की सुरक्षा, संविधान हर मुद्दे पर संघर्ष करते हैं मैं भी उनके साथ संघर्ष में शामिल हुआ।

वही उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी होते हुए नागरिक संशोधन एक्ट के विरोध पर गुर्जर ने कहा कि पूरे देश व प्रदेश में जिस प्रकार दिल्ली में युवाओं पर जुल्म कर रही है उनके खिलाफ हम लड़ाई लड़ रहे हैं।

वहीं पाकिस्तान से आए हिंदुओं के साथ कांग्रेस पार्टी की संवेदना के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि आपको यह जानकारी होनी चाहिए कांग्रेस पार्टी हर व्यक्ति को गले लगाने का काम किया। कांग्रेस पार्टी हमेशा सभी के साथ है। संविधान में विश्वास करती है।
वही एक्ट का विरोध क्यों कर रही है कि सवाल पर गुर्जर ने सवाल टालते हुऐ कहा कि नहीं - नहीं कांग्रेस पार्टी संविधान को नुकसान पहुंचाने का काम जिनका उपयोग कर रहे हैं उनका विरोध कर रही है।

अब देखना यह होगा कि देश में एक्ट लागू होने के बाद जहां कांग्रेस की सरकार प्रदेश में है वहां यह एक्ट लागू होता है या नहीं।
सोम दत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा

वन-टू-वन - धीरज गुर्जर
राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस ,सहप्रभारी उत्तर प्रदेश


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.