ETV Bharat / city

भीलवाड़ा प्रशासन ने व्यापारी के प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, 32 क्विंटल मिलावटी मिर्च, हल्दी और धनिया पाउडर बरामद

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 7:04 PM IST

भीलवाड़ा में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांधीनगर में मिर्च के बड़े व्यापारी के यहां छापा मारी हुई. इस कार्रवाई में करीब 32 क्विंटल मिलावटी मिर्च, हल्दी और धनिया पाउडर बरामद किया गया. यहां से हल्दी, धनिया और मिर्च में डाले जाने वाले केमिकल युक्त पाउडर भी बरामद किए गए.

मिलावटखोरों पर भीलवाड़ा प्रशासन सख्त, Bhilwara administration strict adulteration
मिर्च व्यापारी के यहां मारा छापा

भीलवाड़ा. पूरे राजस्थान में सोमवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज किया गया. ऐसे में भीलवाड़ा प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने आगामी त्योहारों को देखते हुए सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां पुलिस ने गांधीनगर में मिर्च के बड़े व्यापारी के यहां छापा मारा.

मिर्च व्यापारी के यहां मारा छापा

एसडीएम रीया केजरीवाल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में करीब 32 क्विंटल मिलावटी मिर्च, हल्दी और धनिया पाउडर बरामद किया गया. यहां से हल्दी, धनिया और मिर्च में डाले जाने वाले केमिकल युक्त पाउडर भी बरामद किए गए. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने यहां से सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा है. विभाग की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया.

एसडीएम रिया केजरीवाल ने कहा कि आज से हमने भीलवाड़ा शहर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसमें पहले ही दिन बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है. गांधीनगर स्थित मिर्ची व्यापारी के यहां से 2 क्विंटल 400 किलो मिर्ची, ढाई सौ किलो धनिया पाउडर के साथ ही 600 किलो हल्दी मिले हैं.

पढ़ेंः बूंदी: कोरोना ने लोगों को सिखाया स्वच्छ रहना, लोग बने स्वच्छता के प्रहरी

वहीं इसके साथ ही यहां पर हल्दी धनिया और मिर्च में डाले जाने वाले केमिकल युक्त पाउडर भी मिले हैं. जिसमें लिखा है खाने के लिए अयोग्य. इनको बरामद कर यहां से सैंपल लेकर लैब में भेजे हैं. जिसकी रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं आगामी त्योहारों को देखते हुए मिलावटखोरों पर फंदा कसते हुए एसडीएम की ओर से और भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.