ETV Bharat / state

दौसा कृषि उपज मंडी में आग लगने से मचा हड़कंप

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 5:05 PM IST

दौसा कृषि उपज मंडी में सोमवार को अचनाक आग लग गई. आग की घटना से मंडी में व्यापारियों और मंडी अधिकारियों में अफरा-तफरी का महौल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

Dausa Agricultural Market fire,दौसा उपज मंडी में आग
दौसा उपज मंडी में आग

दौसा. कृषि उपज मंडी में सोमवार को आग लग गई. आग का धुआं देख मंडी अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद मंडी के अधिकारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी. जिस पर दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.

दौसा उपज मंडी में आग

जानकारी के अनुसार सोमवार को मंडी सब्जी के थोक विक्रेता ने अपनी दुकान के पीछे पड़े कचरे में जला दिया था. जिसके बाद एक व्यापारी की दुकान के पास रखे बोरियों के बारदाने और प्लास्टिक के कैरेट्स में आग लग गई. देखते ही देखते करीब डेढ़ सौ से अधिक प्लास्टिक के कैरेट और बारदाना जलकर राख हो गया.

आग की सूचना मिलते ही मंडी में हड़कंप मच गया. दर्जनों की तादाद में व्यापारी दौड़कर आग बुझाने के लिए पहुंचे, लेकिन उनके पास आग बुझाने के लिए वहां कोई पर्याप्त साधन नहीं था. ऐसे में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन दमकल के पहुंचते-पहुंचते तक आग में सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

पढ़ें- डूंगरपुर कलेक्ट्रेट में लगाए जा रहे CCTV कैमरे, कर्मचारियों के साथ परिवादियों की भी मिलेगी खबर

पीड़ित महेश कुमार ने बताया कि दुकान के पास ही तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक प्लास्टिक के कैरिटो का बारदाना रखा था और पास ही पड़े कचरे में किसी ने आग लगा दी. आग कब फैल गई यह पता ही नहीं चला. प्लास्टिक के कैरेट जलकर राख हो गए. पीड़ित का कहना है कि लगभग 1 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि दमकल ने पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. आग फैलकर अन्य दुकानों को अपने लपेटे में ले, इससे पहले दमकल ने आग को पूरी तरह बुझा दिया. जिससे की बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.