ETV Bharat / city

पुलिस अधीक्षक ने 150 जवानों के साथ किया जेल का औचक निरीक्षण, नहीं मिली आपत्तिजनक सामग्री

author img

By

Published : May 18, 2021, 10:37 AM IST

पुलिस अधीक्षक का जेल निरीक्षण, Superintendent of Police Inspection of Jail
पुलिस अधीक्षक का जेल निरीक्षण

भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने 150 जवानों के साथ सेवर केंद्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बंदी की बैरक की गहनता से जांच की गई. लेकिन सर्च ऑपरेशन में एक बंदी की बैरक में हीटर के अलावा कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.

भरतपुर. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार शाम को सेवर केंद्रीय कारागृह का पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने 150 जवानों के साथ निरीक्षण किया. देर तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रत्येक बंदी की बैरक की गहनता से जांच की गई. लेकिन सर्च ऑपरेशन में एक बंदी की बैरक में हीटर के अलावा कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से केंद्रीय कारागृह में सर्च ऑपरेशन के निर्देश मिले थे. जिसके तहत सेवर केंद्रीय कारागृह में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. करीब 2 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में प्रत्येक बंदी की बैरक की और परिसर की गहनता से जांच की गई. तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. एक बंदी की बैरक में हीटर मिला, जिसे जब्त कर जेल प्रशासन को सौंप दिया.

पढ़ेंः हथियारबंद बदमाशों ने पति-पत्नी को घर में बंधक बनाकर की लूट

गौरतलब है कि पूर्व में कई बार केंद्रीय कारागृह सेवर में सर्च ऑपरेशन के दौरान बंदियों की बैरकों से मोबाइल, चार्जर आपत्तिजनक सामग्री मिलती रही है. सर्च ऑपरेशन के दौरान एडीएम सिटी केके गोयल, सीओ सिटी सतीश वर्मा, थानाधिकारी सेवर अरुण कुमार चौधरी सहित करीब 150 पुलिस जवान मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.