ETV Bharat / city

शक ने लिली दो जिंदगियांः डॉक्टर की पत्नी ने सास के साथ मिलकर घर में लगाई आग, मां-बेटे की जलकर मौत

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 8:59 PM IST

भरतपुर के एक मकान में लगी आग ,Fire in a house in Bharatpur

भरतपुर शहर के सूर्या सिटी कॉलोनी में एक मकान में आग लगने से एक महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन कर्मचारियों ने घर में घुसकर आग बुझाई और झुलसे हुए महिला और उसके बेटे को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी और मां को गिरफ्तार कर लिया है.

भरतपुर. शहर के सूर्या सिटी कॉलोनी में एक मकान में आग लगने से एक महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन, पुलिस जाब्ता और अग्निशमन कर्मचारी पहुंच गए. मौके पर पहुंची अग्निशमन कर्मचारियों ने घर में घुसकर आग बुझाई और झुलसे हुए महिला और उसके बेटे को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

भरतपुर के एक मकान में आग लगने से मां-बेटे की मौत

जानकारी के अनुसार कॉलोनी के मकान नंबर एस 2 में गुरुवार शाम अचानक से घर में से आग की लपेटें और धुआं उठने लगा. पड़ोसियों ने जैसे ही आग और धुआं देखा तो पूरी कॉलोनी में अफरा तफरी मच गई. वहीं, उसके बाद पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. तभी कुछ लोगों ने बताया कि घर में एक महिला और उसका बेटा भी है. उसके बाद अग्निशमन के कर्मचारियों ने घर के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसमें बंद महिला और उसके बच्चे को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भेजा. अस्पताल पहुंचने के बाद मां और बेटे की मौत हो गई.

पढ़ें- जयपुर के शाहपुरा में तेल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 800 लीटर ऑयल सहित पिकअप और टैंकर जब्त

मामला संदिग्ध

पड़ोसियों ने बताया कि शहर के एक निजी चिकित्सालय के डॉक्टर घर के बाहर बैठे हुए थे. कुछ पड़ोसियों ने डीआईजी लक्ष्मण गौड़ को बताया की दोनों डॉक्टर दंपति कह रहे थे कि घर में आग लगा दी है, अब कोई बचा सकता है तो बचा लो. वहीं, कॉलोनी वासियों का कहना है कि डॉक्टर और मृतका के बीच अवैध रिश्ते थे. उधर, मौके पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, कलेक्टर जोगाराम, डीआईजी लक्ष्मण गौड़ और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी मौजूद रहे. वहीं, पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी और उसकी मां को हिरासत में लिया है.

वहीं, मामले को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने अपने किसी जान पहचान की महिला को उस घर में रख दिया था. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की पत्नी सीमा गुप्ता को महिला और डॉक्टर के बीच आपसी संबंध का शक था. इसी को लेकर सीमा गुप्ता अपनी सास को लेकर महिला के घर पहुंची और महिला के साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की पत्नी अपने साथ स्प्रिट लेकर गई थी, उसने गुस्से में आकर वहां कपड़े में स्प्रिट फेंक दिया और उसमें आग लगा दी. वहीं, पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी और मां को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, डॉक्टर से पुलिस की पूछताछ जारी है.

Intro:भरतपुर.
भरतपुर शहर के सूर्या सिटी कॉलोनी में एक मकान में आग लगने से एक महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर प्रशासन व पुलिस का लवाजमा पहुंच गया। अग्निशमन के कर्मचारियों ने घर में घुसकर आग बुझाई और झुलसे हुए महिला व उसके बेटे को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों की मौत हो गई। मौके पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, कलेक्टर जोगाराम,आईजी लक्ष्मणगढ़ और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी समेत पूरा प्रशासन मौजूद था।Body:जानकारी के अनुसार सूर्य सिटी के मकान नंबर S2 में रिया और उसका बेटा शौर्य रहते थे। लेकिन गुरुवार शाम 4:00 बजे अचानक से घर में से लपटें और धुआं उठने लगा। पड़ोसियों में जैसे ही आग और धुआं देखा तो पूरी कॉलोनी में हाहाकार मच गया। उसके बाद पुलिस व प्रशासन और अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और घर में लगी आग को बुझाया गया। तभी कुछ लोगों ने बताया कि घर में एक महिला और उसका बेटा भी है।उसके बाद अग्निशमन के कर्मचारियों ने घर के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसमें बंद महिला व उसके बच्चे को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचने के बाद मां और बेटा की मौत हो गई।

मामला संदिग्ध
पड़ोसियों ने बताया कि शहर के एक निजी चिकित्सालय के डॉ सुदीप गुप्ता और डॉक्टर सीमा गुप्ता दोनों घर के बाहर बैठे हुए थे। कुछ पड़ोसियों ने आईजी लक्ष्मण गौड़ को बताया की दोनों डॉक्टर दंपति कह रहे थे कि घर में आग लगा दी है अब कोई बचा सकता है तो बचा लो। वही कॉलोनी वासियों का कहना है कि डॉक्टर और मृतका के बीच अवैध रिश्ते थे।

Conclusion:पुलिस ने डॉक्टर दंपति और उसकी मां को हिरासत में लिया है। इस पूरी घटना के बारे में पुलिस अधिकारी अभी आधिकारिक रूप से जानकारी देंगे।


बाइट - अरुण कुमार, अग्निशमन अधिकारी
Last Updated :Nov 7, 2019, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.