ETV Bharat / city

'गुड मॉर्निंग' से 'गुड नाइट' तक बस पीएम मोदी को कोसना ही रह गया कांग्रेस का काम : सतीश पूनिया

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 5:56 PM IST

सतीश पूनिया का कांग्रेस सरकार पर निशाना

भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कांग्रेस की राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार का एक ही काम है कि सुबह से शाम तक बस प्रधानमंत्री मोदी को कोसती रहे. पीएम की योजनाओं की बुराई करती रहे.

भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं को पूरी तरह से पंगु बना दिया है. समय पर चुनाव नहीं कराए, वित्त पोषण की व्यवस्था नहीं की जिससे गांव का विकास रुक गया. दो वर्ष बाद टुकड़ों में चुनाव कराए हैं.

पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार की असफलता की कहानी लंबी है. कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसान कर्जा माफी समेत कई मुद्दे हैं. साथ ही प्रदेश में समय पर पंचायती राज के चुनाव नहीं कराए, इससे प्रदेश की पंचायती राज संस्थाएं असहाय सी हो गईं हैं.

सतीश पूनिया का कांग्रेस सरकार पर निशाना

पढ़ें: कांग्रेस के 'जयचंद' बिक गए, लेकिन वे जान लें- राजनीति में मुर्दे दफन नहीं होते...उखाड़े जाते हैं : चांदना

सुबह से शाम तक पीएम मोदी को ही कोसते हैं

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के पास अब सिर्फ एक ही काम रह गया है. गुड मॉर्निंग होने के साथ गुड नाइट होने तक पीएम मोदी को कोसते रहते हैं. केंद्र की प्रवर्तित योजना में राजस्थान सरकार का अपेक्षित सहयोग नहीं है. फिर चाहे जल जीवन मिशन हो या आयुष्मान भारत योजना, पीएम मोदी की योजनाओं को लोकप्रियता नहीं मिले इसलिए राजस्थान सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का नाम बदलकर चिरंजीवी योजना कर दिया. जल जीवन मिशन में भी राजस्थान सबसे पीछे हैं.

सतीश पूनिया का कांग्रेस सरकार पर तंज

पढ़ें: बिल का मामला है : बिजली बिल पर CM का फोटो, किसान मित्र योजना का प्रचार...भाजपा ने कहा- सरकार को ले डूबेगा प्रचार

नदबई विधायक जोगिंदर अवाना का वीडियो वायरल होने के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि पंचायती राज चुनावों में राजस्थान सरकार ने अपने सत्ताबल का भरपूर दुरुपयोग किया है. ऐसा लगता है कि जिन अन्य पार्टियों के विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दिया, उन्हें कांग्रेस सरकार ने गुंडागर्दी की खुली छूट दे दी है. गनीमत रही कि गांव के लोगों ने उनका विरोध किया. जयपुर में भी मतगड़ना में गड़बड़ी की बड़ी सूचनाएं मिलती रही हैं.

कांग्रेस की अंतर्कलह का असर राजस्थान पर

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की अंतर्कलह का असर राजस्थान पर पड़ा है. कांग्रेस के घर के झगड़े से राजस्थान की शासन व्यवस्था पर फर्क पड़ा है. कमजोर शासन व्यवस्था से राजस्थान की जनता को परेशानी हुई है. ये सभी मुद्दे वर्ष 2023 में सत्ता विरोधी आक्रोश का बड़ा कारण बनेंगे.

कांग्रेस तो हाथी को हजम कर गई

सतीश पूनिया ने कहा कि 'नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को' यह कहावत कांग्रेस पर लागू होती है. देश के संविधान में अनुच्छेद 356 है जिसका कांग्रेस ने 100 से भी ज्यादा बार दुरुपयोग किया. यानी कांग्रेस ने 100 से भी ज्यादा बार चुनी हुई सरकारों को अपदस्थ करने का काम किया. उन्होंने जयपुर की निर्वाचित जिला परिषद को अपमानित किया, बहुमत की जिला प्रमुख को दल बदल कराया.

पढ़ें: चांदना पर इंद्राज 'वार'...पूछा- बताओ जैसलमेर में जयचंद कौन था, जब बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस का जिला प्रमुख नहीं बना

कांग्रेस का चरित्र ऐसा है कि रसगुल्ला खा कर तो आनंद लेंगे लेकिन मिर्चीबड़े का स्वाद चखना नागवार गुजरता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो हॉर्स ट्रेडिंग की बात करते हैं लेकिन वो खुद तो एलीफैंट ट्रेडिंग करते हैं. राजस्थान के बहुजन समाज पार्टी के जीते हुए 6 विधायकों को उन्होंने कांग्रेस में शामिल कर लिया. वे तो पूरा हाथी हजम कर गए. मायावती अब तक त्रस्त हैं. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

भाजपा को यहां मजबूती की जरूरत

जिले में 8 पंचायत समितियों में प्रधान पद पर भाजपा के उम्मीदवार खड़ा नहीं करने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि हमें स्थानीय निकाय और पंचायती राज में राजनीतिक मजबूती की आवश्यकता है. हमें एक अच्छी कवायद करने की आवश्यकता है. भविष्य में हमें अच्छी रणनीति के साथ काम करना होगा. पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़े भले ही चुनाव हारे या जीते.

Last Updated :Sep 7, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.