ETV Bharat / city

हेमाराम चौधरी का इस्तीफा कांग्रेस में दोबारा बगावत का संकेत- रंजीता कोली

author img

By

Published : May 19, 2021, 1:56 PM IST

भरतपुर सांसद रंजीता कोली का बयान, Statement by Bharatpur MP Ranjita Koli
भरतपुर सांसद रंजीता कोली का बयान

विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद से राजनीतिक गलियारों में फिर से उफान आ गया है. जहां अब भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने एक बयान दिया है. सांसद रंजीता कोली ने कहा है कि विधायक हेमाराम चौधरी का इस्तीफा कांग्रेस में दोबारा बगावत का संकेत है.

भरतपुर. सचिन पायलट गुट के नेता और गुड़ामालानी के कांग्रेसी विधायक हेमाराम चौधरी की ओर से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अब भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने एक बयान दिया है. सांसद रंजीता कोली ने कहा है कि विधायक हेमाराम चौधरी का इस्तीफा कांग्रेस में दोबारा बगावत का संकेत है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है.

भरतपुर सांसद रंजीता कोली का बयान

भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि विधायक हेमाराम चौधरी की ओर से इस्तीफा देना यह कांग्रेस का निजी मामला है, लेकिन विधायक चौधरी ने जिस तरह से इस्तीफा दिया है. उससे साफ लग रहा है कि कांग्रेस में दोबारा बगावत शुरू हो गई है.

सांसद रंजीता ने कहा कि राजस्थान में कोरोना के चलते जिस तरह से आमजन परेशान है, उसी तरह से विधायक भी अपना गुस्सा नहीं रोक पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार जिस तरह से शासन कर रही है, उससे लगता है कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. सांसद ने कहा कि आगे भी इस तरह के इस्तीफा देखने को मिलेंगे.

पढ़ें- सीएचसी-पीएचसी तक युद्ध स्तर पर मजबूत हों स्वास्थ्य सेवाएं : मुख्यमंत्री गहलोत

गौरतलब है कि हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से राजस्थान में 10 महीने से शांत चल रही राजनीतिक में फिर से उफान आ गया. विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं के राजनीतिक बयान सामने आए हैं. वहीं अनुमान है कि हेमाराम चौधरी के बाद सचिन पायलट खेमे के और भी विधायक इस्तीफा दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.