ETV Bharat / city

सांसद के घर हमले का मामला: भरतपुर पहुंचे एडीजी बोले- जल्द सुलझाएंगे हमले की गुत्थी

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 6:42 PM IST

भरतपुर सांसद रंजीता कोली के घर पर फायरिंग के मामले की जांच के लिए एडीजी सुनील दत्त बयाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि पूरी घटना की जांच एसओजी और एसआईटी टीम कर रही है. हमले की गुत्थी को जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

ADG Sunil Dutt
ADG Sunil Dutt

भरतपुर. सांसद रंजीता कोली के घर पर मंगलवार मध्यरात्रि को फायरिंग और हमले की घटना की जांच को लेकर एडीजी सुनील दत्त गुरुवार को भरतपुर पहुंचे. उन्होंने बयाना पहुंच पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की और पूरी घटना का ब्यौरा लिया. दत्त ने बताया कि सांसद पर हुए हमले और हाल के हमलों को जोड़कर जांच की जा रही है. साथ ही एफएसएल रिपोर्ट भी जल्द मंगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

सांसद के घर पर हमले की जांच करने के लिए गुरुवार को जयपुर से एडीजी सुनील दत्त बयाना पहुंचे. यहां पर एसओजी के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद दत्त ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच एसओजी और एसआईटी टीम कर रही है. अभी तक पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रारंभिक जांच की गई है. इससे पहले सांसद रंजीता कोली के सर्किट हाउस में एसओजी एसपी मनीष त्रिपाठी और भरतपुर एडिशनल एसपी वंदिता राणा के सामने बयान दर्ज किए गए.

एडीजी बोले- जल्द सुलझाएंगे हमले की गुत्थी

पढ़ें: सांसद रंजीता कोली के घर पर फायरिंग, गेट पर चस्पा किया धमकी भरा पत्र और फोटो पर जिंदा कारतूस

दत्त ने बताया कि कोली पर कुछ माह पूर्व और 2 दिन पूर्व हुए हमले को जोड़कर जांच की जा रही है. हमले के पीछे राजनीतिक, सामाजिक मुद्दे या कोई भी व्यक्तिगत रंजिश, जो भी वजह हो, सारे पहलुओं को खंगाला जा रहा है. साथी घटनास्थल से एफएसएल टीम द्वारा जुटाए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट भी जल्द मंगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. दत्त ने बताया कि पुलिस विभाग इस प्रयास में है कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. साथ ही पूरे मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: सांसद रंजीता कोली के घर फायरिंग मामला : राजस्थान में भड़की सियासत..वसुंधरा, शेखावत, पूनिया, बेनीवाल ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना, इस्तीफे की मांग

गौरतलब है कि मंगलवार मध्यरात्रि को भरतपुर सांसद रंजीता कोली के बयाना स्थित आवास पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. घर के दरवाजे पर लगे सांसद के पोस्टर पर एक धमकी भरा पत्र और दो जिंदा कारतूस चस्पा कर दिए गए थे. वहीं हमले के दौरान सांसद की तबीयत खराब हो गई और उन्हें आरबीएम जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.

Last Updated :Nov 11, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.