ETV Bharat / state

10 राज्य.. 25 दिन..52 रैलियां, ‘मिशन 400’ के लिए सीएम भजनलाल ने किया धुआंधार प्रचार - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 8:36 AM IST

Updated : May 24, 2024, 9:22 AM IST

पीएम मोदी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 10 राज्यों में 25 दिन में 52 जनसभा और रोड शो के जरिये भाजपा के पक्ष में प्रचार किया. बीजेपी के 'मिशन 400 पार' को हासिल करने के लिए भजनलाल ने दूसरे राज्यों के दौरे के दौरान प्रवासी राजस्थानी और मारवाड़ी बाहुल्य सीटों पर सम्मेलन किए.

भजनलाल का धुआंधार प्रचार
भजनलाल का धुआंधार प्रचार (फाइल फोटो)

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. भाजपा विजय रथ पर सवार है और पीएम मोदी ने 400 पार का नारा दे दिया है. लोकसभा चुनावों में भाजपा और पीएम मोदी के 'अबकी बार मोदी सरकार और इस बार 400 पार' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ताकत झोंक रखी है. प्रदेश में दो चरणों मे चुनाव सम्पन्न होने के बाद आए 29 अप्रैल से सीएम भजनलाल शर्मा दूसरे राज्यों में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. पिछले 25 दिन में 10 राज्यों में 52 जनसभा, रोड शो और सम्मेलन के जरिए बीजेपी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाया. आक्रामक अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे सीएम भजनलाल ने इस दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन दलों पर खूब बरसे.

प्रवासी राजस्थानी और मारवाड़ी पर फोकस : भजन लाल शर्मा ने चुनावी जनसभा और रोड शो के जरिये प्रवासी राजस्थानी और मारवाड़ी बाहुल्य राज्यों की लोकसभा सीटों पर विषय फोकस किया. प्रवासी सम्मेलनों के जरिए सीएम भजन लाल ने भाजपा के पक्ष में मतदान का आह्वान किया. सीएम भजनलाल शर्मा अब तक झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, ओडिसा , महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में प्रचार के लिए जा चुके हैं.

11 राज्यों में संभाली कमान
10 राज्यों में संभाली कमान (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- मुस्लिमों को धर्म आधारित आरक्षण संविधान की मूल भावना के खिलाफ

इन राज्यों में मुख्यमंत्री ने रोड शो, नामांकन सभा, सामाजिक सम्मेलन, जनसभा, प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन, प्रबुद्धजन सम्मेलन, चाय पे चर्चा, समाज अभिनंदन समारोह, प्रवासी संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं, जिन राज्यों में प्रवासी राजस्थानियों का उद्योग और व्यापार में वर्चस्व है, वहां पर भजनलाल शर्मा की सर्वाधिक डिमांड कर रहे हैं. वहीं, कई राज्यों में भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची में भी सीएम भजनलाल का नाम है.

52 जनसभा और रोड शो किए
52 जनसभा और रोड शो किए (फोटो ईटीवी भारत)

इन राज्यों में भजनलाल का धुआंधार प्रचार :-

  • पश्चिम बंगाल : श्रीरामपुरा, हुगली, रिशरा, हावड़ा, हावड़ा टाउन, कोलकाता उत्तर
  • झारखंड : धनबाद, रांची, हजारीबाग
  • दिल्ली : नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, रोहिणी, पश्चिम दिल्ली
  • तेलंगाना: सिकंदराबाद, मंथनी, कोदड़, हैदराबाद, कोटी, शमशाबाद, मलकाजगिरी, थोरुर
  • आंध्रप्रदेश : तिरुपति
  • महाराष्ट्र: पुणे, जालना, औरंगाबाद, संभाजीनगर, कलबादेवी, भयंदर, मुंबई, दईसर पूर्व
  • पंजाब : होशियारपुर, लुधियाना
  • हरियाणा: करनाल, बहादुरगढ़
  • ओडिसा : जगन्नाथपुर, दासपल्ला, टीकाबली, पुरी
  • उत्तर प्रदेश : लखनव , देवरिया
    11 राज्य.. 25 दिन..52 रैलिया
    10 राज्य.. 25 दिन..52 रैलिया (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

राजस्थान में की थी 90 सभा, रोड शो और मीटिंग : बता दें की मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश में लोकसभा मिशन 25 को लेकर एक महीने में प्रदेश के नेताओं में सबसे ज्यादा 90 सभा, रोड शो व मीटिंग की थी. पहले चरण के चुनावों के बाद पिछले एक सप्ताह में रोजाना 4 से ज्यादा सभा, रोड शो, प्रबुद्धजन सहित अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी स्वयं चितौड़ से प्रत्याशी थे, ऐसे में इस बार लोकसभा चुनाव की भागदौड़ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पास थी. राजस्थान में 25 की 25 लोकसभा सीटों के लक्ष्य को पूरा करना सीएम भजन लाल के सामने टास्क है. यही वहज है कि लगातार सीएम भजनलाल प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी.

सीएम भजनलाल ने झोंकी ताकत
सीएम भजनलाल ने झोंकी ताकत (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: प्रदेश बीजेपी नेताओं ने 8 राज्यों में संभाली कमान, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ओडिशा में डाल रखा है 'डेरा'

हर दिन गरीबों के कल्याण को समर्पित : बता दें कि भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने से पहले भी वो प्रदेश भाजपा में महामंत्री थे. संगठनात्मक दृष्टि से भजन लाल शर्मा काफी सक्रिय रहे, यही सक्रियता भजन लाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद देखने को मिल रही है. लगातार जनसभा और रोड के साथ प्रवासी सम्मेलनों में सीएम भजन लाल कहते हुए दिखाई देते हैं कि जनता की सेवा ही परम ध्येय है, गरीब कल्याण के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है. अंतिम व्यक्ति लाभ पहुंचे इसको लेकर काम हो रहा है. महिलाओं को सुरक्षित वातावरण, व्यापार को प्रोत्साहन, युवाओं को रोजगार और आमजन को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले इसी धय के साथ सरकार राजस्थान में काम कर रही है

Last Updated : May 24, 2024, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.