ETV Bharat / city

बारिश के बाद सरिस्का पहुंचे हजारों लोग, पांडुपोल दर्शन के लिए लगी लंबी कतार

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 2:14 PM IST

सरिस्का पहुंचे हजारों लोग, Thousands of people reached Sariska
सरिस्का पहुंचे हजारों लोग

बारिश के बाद अलवर का सरिस्का (Sariska) हिल स्टेशन की तरह हरा भरा और खूबसूरत रहता है. आमतौर पर लोगों को सरिस्का में अपनी निजी गाड़ियों से प्रवेश नहीं दिया जाता है, लेकिन मंगलवार और शनिवार को लोग अपनी निजी गाड़ी से जा सकते हैं. ऐसे में बारिश के बाद शनिवार को हजारों की संख्या में लोग सरिस्का में पहुंचे. शनिवार सुबह से ही सरिस्का में प्रवेश के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. इस दौरान कोरोना का इलाज की भी खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं.

अलवर. शहर के सरिस्का देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. सरिस्का में पांडुपोल हनुमान मंदिर (Pandupol Hanuman Temple) है. जहां देशभर से लोग हनुमान जी के दर्शन के लिए आते हैं. कोरोना की दूसरी लहर के चलते लंबे समय से सरिस्का में हनुमान मंदिर लोगों के लिए बंद था. हाल ही में मंदिर को आम लोगों के लिए खोला गया. केवल मंगलवार और शनिवार को लोगों को हनुमान मंदिर के लिए सरिस्का में प्रवेश किया जाता है.

बीते दिनों हुई बारिश के बाद शनिवार को मंदिर आने वाले लोगों की संख्या हजारों में पहुंच चुकी है. देशभर से बड़ी संख्या में लोग सरिस्का में पांडुपोल दर्शन के लिए सुबह से ही पहुंच रहे हैं. सरिस्का के गेट पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है, उन लोगों को जाम भी झेलना पड़ रहा है. इस दौरान सरिस्का प्रशासन के भी इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि सरिस्का प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के आदेश दिए थे, लेकिन शनिवार को कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन हुआ.

सरिस्का पहुंचे हजारों लोग

पढ़ेंः राजस्थान को मिलेंगे 17 IAS और 5 IPS, गहलोत सरकार ने UPSC को भेजे नाम

जंगल में प्रवेश के लिए वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम के हालात बने रहे. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. सब तरफ लोगों की भीड़ नजर आई. सुबह से ही लोग सरिस्का में प्रवेश के लिए लाइन में लगे रहे. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने पर मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है, लेकिन लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है. इस दौरान सरिस्का प्रशासन की लापरवाही भी नजर आई. इसका प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नजर नहीं आए. लोग एक जगह से दूसरी जगह पर परेशान होते दिखाई दिए.

Last Updated :Jul 24, 2021, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.