ETV Bharat / city

अलवर की प्रत्येक विधानसभा में होगी एक मॉडर्न सीएचसी, मरीजों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 9:06 PM IST

अलवर में स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक विधानसभा में एक सीएचसी को मॉडर्न बनाने का फैसला लिया है. 24 घंटे खुलने वाली ये मॉडर्न सीएचसी में मरीजों को सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी. साथ ही इनमें विशेषज्ञ सुविधाएं देने की भी तैयारी है.

Alwar Modern CHC, CHC in Alwar
अलवर की प्रत्येक विधानसभा में होगी एक मॉडर्न सीएचसी

अलवर. जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रत्येक विधानसभा में एक सीएचसी को मॉर्डन बनाने का फैसला लिया है. इन सीएचसी में सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को दी जाएंगी. इसके अलावा 24 घंटे सीएचसी खुलेगी. साथ ही विशेषज्ञ सुविधाएं देने की भी तैयारी है. इसी तरह से 5 साल पहले भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आदर्श पीएचसी बनाई गई थी, लेकिन उनमें आज तक मरीजों को बेहतर सुविधा नहीं मिली है.

अलवर की प्रत्येक विधानसभा में होगी एक मॉडर्न सीएचसी

5 साल पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आदर्श पीएचसी शुरू की गई थी. इन पर डिलीवरी की सुविधा सहित मरीजों को सभी सुविधाएं देने के दावे किए गए थे, लेकिन यह दावे केवल फाइलों तक ही सिमटे रह गए. स्वास्थ्य विभाग अब प्रत्येक विधानसभा में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एक सीएचसी को मॉडर्न बनाने जा रहा है. मॉडर्न सीएचसी में चिकित्सा विशेषज्ञों और सभी तरह की जांच सेवाएं मिलेंगी. इसमें 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधा डिलीवरी की सुविधा के साथ विशेषज्ञ सुविधाएं देने की योजना है. इसमें डिलीवरी, एक्स रे मशीन, एनेस्थीसिया, ऑटोक्लेव, वेंटिलेटर, डेंटल, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ऑडियो मशीन, कटर मशीन सभी तरह के उपकरण लगाए जाएंगे. विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से सीएचसी का चयन कर लिया गया है, लेकिन जिला कलेक्टर की मुहर लगने के बाद इन्हें फाइनल किया जाएगा.

पढ़ें- कक्षा 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने की तैयारी में गहलोत सरकार

अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र में सेटेलाइट अस्पताल, किशनगढ़ बास में खैरतल सीएचसी, बानसूर में बानसूर सीएचसी, बहरोड़ में बहरोड़ सीएचसी, थानागाजी में थानागाजी सीएचसी, तिजारा में तिजारा सीएचसी, कठूमर में खेड़ली सीएचसी, अलवर ग्रामीण में मालाखेड़ा सीएचसी, मुंडावर मुंडावर सीएचसी, रामगढ़ में रामगढ़ सीएचसी, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजगढ़ सीएचसी का चयन किया गया है. अभी इनमें संशोधन भी हो सकता है. मॉडर्न सीएचसी में जनरल सर्जन, फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया, डेंटल सर्जन, जनरल मेडिसिन ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, आयुष नर्सिंग स्टाफ, 10 पैरामेडिकल, एक फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, दो रेडियोग्राफर, नेत्र सहायक, दंत सहायक, कोल्ड चैन व वैक्सीन लॉजिस्टिक असिस्टेंट ऑपरेशन थिएटर कार्यकर्ता व काउंसलर 11 लगाए जाएंगे.

क्या होंगी सुविधाएं

ओपीडी एवं आईपीडी में जनरल मेडिसन सर्जरी स्त्री रोग शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ डेंटल आयुष चिकित्सक की सेवाएं मिलेंगी. 24 घंटे आपातकालीन और डिलीवरी की सुविधाएं मिलेंगी. 37 तरह की जांच की सेवाएं मरीजों को दी जाएंगी. सप्ताह में एक बार नेत्र रोग विशेषज्ञ की सेवा मिलेगी. फिजियोथैरेपिस्ट की सुविधा बेहतर जीवन शैली के लिए परामर्श लोगों को दिया जाएगा. सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों से संबंधित सेवाएं मिलेंगी. गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग निदान व उपचार की सुविधा मिलेगी. संस्थान में 632 तरह की दवाएं सर्जिकल वे सूचर सहित अन्य निर्धारित औषधियां भी मरीजों को दी जाएगी.

पीएचसी पर एक नजर

सरकार जिले की 42 आदर्श पीएससी में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा देने में फेल हो चुकी है. इन पीएचसी पर पैरामेडिकल स्टाफ भी पूरा नहीं है. इसमें नौगावां, मुबारकपुर, हरसोरा, प्रतापगढ़ पीएचसी तो सीएचसी में क्रमोन्नत हो चुकी है, लेकिन हालात फिर भी नहीं सुधरे हैं. कुछ पीएचसी तो ऐसी हैं, जिनमें हर महीने 10 डिलीवरी कराने के नियम भी पूरे नहीं हो रहे हैं. सरकार ने आदर्श पीएचसी को बदहाल स्थिति में छोड़कर अब नई राह पकड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.