Ghanshyam Saini Murder : पपला गैंग ने 40 लाख रुपये के लिए की थी राखी व्यापारी की हत्या

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 5:48 PM IST

Ghanshyam Saini Murder Case Busted

राखी व्यापारी हत्याकांड मामले का अलवर पुलिस ने (Ghanshyam Saini Murder Case Busted) खुलासा कर दिया है. घनश्याम सैनी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाले पपला गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. बदमाश व्यापारी से 40 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

अलवर. राजस्थान में अलवर के राखी व्यापारी घनश्याम सैनी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पपला गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश घनश्याम सैनी से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने व्यापारी का अलवर से अपहरण किया. उसके बाद तिजारा के पास नौरंगाबाद गांव में ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की. बदमाशों ने डंडे व लोहे की रॉड से उसके साथ इतनी मारपीट की कि व्यापारी की मौत हो गई. इस मामले में तीन बदमाश अभी फरार हैं. घटना को 6 बदमाशों ने अंजाम दिया था.

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने घनश्याम सैनी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए (Alwar Rakhi Businessman Murder Case) बताया कि इस मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें बलजीत सिंह उर्फ बल्ली निवासी तिजारा, अशोक उर्फ झुन्नू निवासी मुंडावर व विशाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी लादिया मोहल्ला अलवर को गिरफ्तार किया है. बलजीत सिंह उर्फ बल्ली पपला गैंग का सदस्य है. बलजीत व अप्पू उर्फ राजा ने व्यापारी के अपहरण व उसके साथ मारपीट की साजिश रची थी. एसपी ने कहा कि व्यापारी घनश्याम सैनी ने पपला गैंग की विरोधी गैंग चीकू गैंग की आर्थिक रूप से मदद की थी, जिसको लेकर पपला गए के बदमाश नाराज चल रहे थे.

व्यापारी घनश्याम सैनी की हत्याकांड का खुलासा...

इसी बीच बलजीत उर्फ बल्ली ने घनश्याम सैनी से 10 करोड़ रुपये की डिमांड की. घनश्याम सैनी ने पैसे की व्यवस्था नहीं होने व पैसे देने से मना कर दिया. उसके बाद 10 करोड़ की डिमांड धीरे-धीरे घटकर 40 लाख रुपये तक आ गई. घनश्याम सैनी ने 40 लाख रुपये भी देने से मना कर दिया, जिसके बाद बलजीत और अप्पू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अलवर के एरोड्रम रोड से 29 जुलाई को घनश्याम सैनी का अपहरण किया. 6 बदमाश घनश्याम सैनी को लेकर अपने साथ किशनगढ़ के रास्ते तिजारा पहुंचे. तिजारा के नौरंगाबाद गांव के पास उन्होंने डंडे और लोहे की रॉड से घनश्याम सैनी के साथ जमकर मारपीट की और बुरी तरह से उसको जख्मी कर दिया. उसके बाद बलजीत उर्फ बलि ने घनश्याम सैनी के फोन से 108 एंबुलेंस को फोन करके एंबुलेंस भेजने के लिए कहा. कुछ देर बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. एंबुलेंस नहीं पहुंची व कोई मदद नहीं मिलने के कारण घनश्याम सैनी लहूलुहान हालत में वहां पड़ा रहा और उसके शरीर से खून बहता रहा. अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई.

एसपी ने बताया कि इनके पास से स्कॉर्पियो गाड़ी, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. सभी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज है. बलजीत उर्फ बल्ली के खिलाफ अलवर जिले में 3 मामले दर्ज हैं. अशोक के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं. इसके अलावा अप्पू उर्फ राजा, मोंटी सैनी व अमित सोनी अभी फरार हैं. राजा के खिलाफ (Police Big Action in Alwar Murder Case) पांच एफआईआर दर्ज हैं. अमित के खिलाफ एक मामला दर्ज है व मोंटी के खिलाफ अलवर जिले के विभिन्न थानों में 6 एफआईआर दर्ज हैं.

पढ़ें : Murder in Alwar: राखी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी व बदमाशों की फोन लोकेशन के हिसाब से पुलिस बदमाशों तक पहुंची. इसके अलावा घटना के बाद बदमाशों ने घनश्याम सैनी के फोन से 108 नंबर पर एंबुलेंस के लिए फोन किया था. उससे भी पुलिस को अहम जानकारी मिली. पुलिस ने बलजीत को पलवल हरियाणा से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए भी लगातार पुलिस टीम दबिश दे रही है. एसपी ने कहा कि घटना के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले में लगे विभिन्न कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की गई. तकनीकी आधार पर मदद लेकर बदमाशों की तलाश की गई. 29 जुलाई को घनश्याम सैनी नाई की दुकान से निकलकर अपनी स्कूटी पर सवार होकर जाने लगा.

उसी दौरान मोंटी सैनी उर्फ कमल जो एनसीसी कैडेट जैसी यूनिफॉर्म पहने हुए था, उसने घनश्याम सैनी को रुकवाया व स्कॉर्पियो में बैठे बलजीत, अमित व अशोक के पास भेजा. सभी लोगों ने मिलकर (Three Crooks of Papla Gang Arrested) घनश्याम सैनी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया व उसके साथ मारपीट करने लगे. बदमाश इस पूरी घटना को हादसे का रूप देना चाहते थे. एसपी ने कहा कि इस मामले में अभी 3 आरोपी फरार हैं, उनको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

सट्टे का था बड़ा कारोबार : एसपी ने कहा कि घनश्याम सैनी सट्टे का कारोबार करते थे. उनका बड़ा नेटवर्क था, इसलिए और लोगों की भी इस मामले में हाथ हो सकता है. इस संबंध में जांच चल रही है. जल्द और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. सट्टे के कारोबार में लंबे समय से घनश्याम सैनी सक्रिय थे. पहले भी उनके साथ कई घटनाएं हो चुकी हैं. एसपी ने कहा कि सट्टे का कारोबार करने वाले लोग डरते हैं, इसलिए घनश्याम सैनी ने चीकू गैंग को पैसे दिए थे. हालांकि, कितने पैसे दिए, इसका पता नहीं चल सका है. इसकी जांच चल रही है.

Last Updated :Aug 3, 2022, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.