Murder in Alwar: राखी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 11:10 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 8:58 AM IST

rakhi businessman Murder in Alwar

अलवर जिले में राखी कारोबारी घनश्याम सैनी की गोली मारकर हत्या (Rakhi Businessman Shot dead in Alwar) का मामला सामने आया है. उसके पैरों में गोली लगी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अलवर. जिले में महक राखी फर्म के मालिक घनश्याम सैनी का शव शुक्रवार रात को तिजारा थाना (Rakhi Businessman Shot dead in Alwar) क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव के पास पड़ा हुआ मिला. उसके पैरों में गोली के निशान भी मिले हैं. मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं.

मृतक के बेटे अनिल ने बताया कि घनश्याम सैनी सुबह 9:30 बजे घर से स्कूटी लेकर दुकान के लिए निकले थे. लेकिन वह दुकान पर नहीं पहुंचे और घर लौट कर भी नहीं आए. इस पर परिजनों ने उनसे दोपहर करीब 1 बजे फोन पर संपर्क किया. उस समय घनश्याम सैनी ने शाम तक घर आने की बात कही थी. कुछ देर बाद परिजनों ने फिर से फोन पर संपर्क किया, लेकिन उसके बाद फोन का कोई रिस्पांस नहीं मिला. उसके बाद में शाम को 3 बजे परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

अलवर में राखी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने मोबाइल की मदद से घनश्याम सैनी की लोकेशन ट्रेस की. उनकी लोकेशन तिजारा के नौरंगाबाद गांव में आ रही थी. इस पर तिजारा पुलिस से संपर्क करके परिजनों को तिजारा भेजा गया. घनश्याम सैनी का बेटा अनिल तिजारा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा तो नौरंगाबाद के पास खेत में घनश्याम सैनी गंभीर अवस्था में पड़े हुए थे. उनके पैर में दो गोलियां लगी हुई थी. उस समय घनश्याम सैनी की सांस चल रही थी. परिजन इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें. Jodhpur Murder Mystery : नासिक में पकड़ा गया गुड्डी का प्रेमी शंकर, भाई-बहन की हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि दिन में परिजनों की तरफ से गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. उसके बाद पुलिस लगातार मामले में जुट गई. पुलिस की मदद से परिजन मौके पर पहुंची तो उनकी सांस चल रही थी. उन्हे इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मामले की जांच पड़ताल के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि शव तिजारा क्षेत्र में मिला है. लेकिन इस मामले में एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल अलवर पुलिस करेगी. एसपी ने कहा कि सभी एंग्ल से जांच पड़ताल की जा रही है.

कई राज्यों में था सट्टे का कारोबारः अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि कारोबारी का कई राज्यों में सट्टे का कारोबार था. पहले भी एक बार इनका अपहरण हो चुका है. ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ें. Jodhpur Murder Mystery: पति और ननद की हत्या में आरोपी पत्नी भी गिरफ्तार...अवैध संबंध में रची हत्या की साजिश

व्यापारी कैसे पहुंचा तिजाराः दिन के समय व्यापारी स्कूटी से दुकान के लिए निकला था. उसके बाद तिजारा के एक गांव में पड़ा हुआ मिला है. ऐसे में सवाल उठता है कि मृतक व्यापारी तिजारा कैसे पहुंचा? परिजनों का कहना है कि उनका अपहरण करके उनको गोली मारी गई है.

Last Updated :Jul 30, 2022, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.