ETV Bharat / city

अलवर में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी, गणेश जी को लगाया 5100 मोदक का भोग

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 5:01 AM IST

अलवर गणेश चतुर्थी न्यूज, Alwar Ganesh Chaturthi News

अलवर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई. मुख्य कार्यक्रम राजर्षि अभय समाज रंगमंच पर हुआ. दिनभर महिलाओं द्वारा महिला संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसके बाद शाम को गणेश जी को 5100 मोदक का भोग लगाया गया और सैकड़ों लोगों ने दीपक से भगवान गणेश की आरती की.

अलवर. गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जिले के घर-घर में भगवान गणेश जी विराजमान हुए. लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ गणेश जी की स्थापना की. तो वहीं शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई. लाल गेट गणेश जी के मंदिर में मेले जैसा माहौल देखने को मिला. जहां श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही तो वहीं गणेश चतुर्थी का मुख्य कार्यक्रम राजर्षि अभय समाज रंगमंच पर हुआ. देर शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट बजे सैकड़ों दीपक से एक साथ भगवान गणेश की आरती की गई.

सैकड़ों दीपकों से हुई भगवान गणेश की आरती

यह भी पढ़ें- जोधपुर में ईको फ्रेंडली गणेश जीप पर सवार होकर दे रहे यातायात नियमों की जानकारी

कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा, अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, अलवर नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना सहित हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. जिसमें हजारों स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम देर रात तक चलते रहे. जिसमें दर्शकों की भी खासी भीड़ नजर आई. बता दें कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी कार्यक्रम देखने के लिए अलवर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- चंद्रयान में विराजे लालबाग के राजा, गणपति बप्पा मोरया की मची धूम

राजर्षि अभय समाज रंगमंच पर 19 साल से लगातार गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 6 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. उसके बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा.

Intro:नोट- इस खबर में अलवर से आरती का लाइव लगाए।

अलवर।
अलवर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम राजर्षि अभय समाज रंगमंच पर हुआ। सुबह शोभायात्रा निकाली गई। तो दिनभर महिलाओं द्वारा महिला संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसके बाद शाम को 5100 मोदक का गणेश जी को भोग लगाया गया व सैकड़ों लोगों ने दीपक से भगवान गणेश की आरती की।


Body:अलवर के घर घर में भगवान गणेश जी विराजमान हुए। लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ गणेश जी की स्थापना की। तो वही शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई। लाल गेट गणेश जी के मंदिर में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। तो वही शहर का मुख्य कार्यक्रम राऋषि अभय समाज रंगमंच पर हुआ। देर शाम 7 बजकर 30 मिनट बजे सैकड़ों दीपक को से एक साथ भगवान गणेश की आरती की गई।

इसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा, अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, अलवर नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना सहित हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इसमें हजारों स्कूली बच्चो ने कार्यक्रम पेश किए। यह कार्यक्रम देर रात तक चलते रहे। कार्यक्रम देखने वालों की भी खासी भीड़ नजर आई। अलवर के अलावा आसपास क्षेत्र से भी लोग कार्यक्रम देखने के लिए अलवर पहुंचे।


Conclusion:अलवर के राजर्षि अभय समाज रंगमंच पर 19 साल से लगातार गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 6 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम व कई तरह की प्रतियोगिताएं होंगी उसके बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.