IAS-RAS अधिकारी को कोर्ट में किया गया पेश, आरएएस अधिकारी सांखला ने वॉइस सैंपल देने से किया मना...

author img

By

Published : May 20, 2022, 3:52 PM IST

Former Alwar DM Pahadiya Bribery Case

पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और आरएएस अधिकारी सांखला को शुक्रवार को (Former Alwar DM Pahadiya Bribery Case) कोर्ट में पेश किया गया. न्यायालय ने आरएएस अधिकारी अशोक सांखला के वॉइस सैंपल लेने के आदेश दिए, लेकिन आरएएस अधिकारी ने वॉयस सैंपल देने से मना कर दिया.

अलवर. आईएएस अधिकारी और अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने 5 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था. IAS अफसर पहाड़िया के साथ ही ACB ने एक RAS अफसर अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा को भी गिरफ्तार किया था. तीनों को एसीबी की टीम ने अलवर के एसीबी न्यायालय में शुक्रवार को पेश किया. न्यायालय ने आरएएस अधिकारी अशोक सांखला के वॉइस सैंपल लेने के आदेश दिए, लेकिन आरएएस अधिकारी ने वॉयस सैंपल देने से मना कर दिया. जिसके बाद तीनों को 3 जून तक के लिए जुडिशल कस्टडी में भेज दिया है.

आईएएस नन्नूमल पहाड़िया रिश्वत मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ब्यूरोक्रेसी को एक और बड़ा झटका देते हुए अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को पांच लाख रुपए के रिश्वत केस में गिरफ्तार कर लिया था. कार्रवाई से पहले पहाड़िया का अलवर पद से तबादला हुआ था. पहाड़िया को अलवर में कलेक्टर आवास से ही गिरफ्तार किया गया था. उनके साथ ही आरएएस अधिकारी अशोक सांखला और दलाल नितिन को पकड़ा गया था.

पढ़ें : ACB Action in Alwar: आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला समेत एक दलाल गिरफ्तार, 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

नन्नूमल पहाड़िया व आरएस अधिकारी अशोक सांखला की जमानत के लिए अर्जी हाईकोर्ट में अर्जी लगी थी. इस पर हाईकोर्ट ने 27 मई को सुनवाई करने का फैसला लिया है. आईएएस अधिकारी सहित तीनों आरोपियों को एसीबी की टीम ने अलवर एसीबी विशेष न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरएएस अधिकारी अशोक सांखला के वॉयस सैंपल लेने के आदेश दिए, लेकिन उन्होंने वॉयस सैंपल देने से मना कर दिया. वहीं, नन्नूमल पहाड़िया पहले ही वॉयस सैंपल देने से मना कर चुके हैं.

पढ़ें : ACB Action in Alwar: पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए लाया गया अस्पताल

ऐसे में अलवर एसीबी न्यायालय ने तीनों आरोपियों को 3 जून तक जुडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया है. एसीबी की जांच अधिकारी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आईएएस नन्नूमल पहाड़िया के साथ आरएएस अधिकारी अशोक सांखला की जमानत के लिए हाईकोर्ट में एप्लीकेशन लगी थी. इस पर न्यायालय ने शुक्रवार को 27 तारीख को सुनवाई करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मामले में लगातार जांच चल रही है. कई अहम जानकारियां एसीबी के हाथ लगी है. इस संबंध में लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. शुरुआत में दोनों अधिकारियों से पूछताछ में भी कई जानकारियां मिली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.