ETV Bharat / city

Alwar crime News: नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे युवाओं ने डिप्टी एसपी की गाड़ी में मारी टक्कर, पीछा कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 4:01 PM IST

अलवर शहर में मंगलवार रात को कार सवार युवकों ने नाकाबंदी तोड़ भागने का प्रयास किया. पुलिस से बचने के चक्कर में युवाओं की कार ने डिप्टी एसपी की गाड़ी को टक्कर मार दी. पुलिस ने पीछा कर दो युवकों को गिरफ्तार कर (Accused of breaking blockade arrested in Alwar) लिया, जबकि एक युवा मौके से भागने में कामयाब हो गया.

Accused of breaking blockade arrested in Alwar
कार सवार युवकों ने नाकाबंदी तोड़ भागने का किया प्रयास

अलवर. जिले में मंगलवार रात को पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर भाग रहे कार सवार युवाओं ने एक डिप्टी एसपी की गाड़ी को टक्कर मार (Deputy SP car hit by youth in blockade) दी. पीछा करके पुलिसकर्मियों ने दो युवकों को पकड़ लिया. एक युवा मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने व राजकार्य में बाधा डालने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

शहर के बीचों-बीच बिजली घर चौराहे पर मंगलवार रात को शहर कोतवाली पुलिस की टीम ने नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार युवाओं को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार युवा नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. शहर के सभी क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई गई.

पढ़ें: नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहे गौ तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 35 गाय मुक्त और 10 मृत मिले

पुलिसकर्मी ने कार सवार युवाओं का पीछा किया. शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने पुलिसकर्मियों ने युवाओं की घेराबंदी की. युवाओं ने डिप्टी एसपी की गाड़ी को टक्कर मार दी. लेकिन अचानक उनकी गाड़ी बंद हो गई. इस पर पुलिसकर्मियों ने युवाओं को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक युवा फरार हो गया. प्रतीक गुप्ता व प्रशांत कुमार सिंधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि कमल सैनी नाम का युवक मौके से फरार हो गया. दोनों युवाओं को राजकार्य में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: Jaipur Crime News : कार सवार दो बदमाशों ने मचाया तांडव, नाकाबंदी तोड़ 2 घंटे तक पुलिस को छकाते रहे

पुलिस ने कहा कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने रात्रि गश्त व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास किए हैं. पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. जिन लोगों के पास लाइसेंस व गाड़ी के पेपर नहीं थे,उनके चालान काटे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.