ETV Bharat / city

नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहे गौ तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 35 गाय मुक्त और 10 मृत मिले

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 3:24 PM IST

भरतपुर में कामां थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 35 गोवंश को मुक्त करवाकर एक ट्रक को जप्त किया है. अन्य गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

crime news  kaman news  35 cattle made free  A truck full of bovine seized  भरतपुर न्यूज  कामां न्यूज  गोवंश से भरा ट्रक जप्त  35 गोवंश कराए मुक्त
गोवंश से भरा ट्रक जप्त

कामां (भरतपुर). कामां थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 35 गोवंश को मुक्त करवाया. साथ ही एक ट्रक को जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है. फिलहाल, गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहे.

गोवंश से भरा ट्रक जप्त

कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया, मुखबिर खास से सूचना मिली, एक गोवंश से भरा हुआ ट्रक डीग की तरफ से कामां होकर हरियाणा जा रहा है. इस पर पुलिस ने भगत सिंह तिराए के पास नाकाबंदी कर दी और गोवंश से भरा हुआ ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर भाग गया. उसके बाद नाकाबंदी में मौजूद एएसआई ओमप्रकाश धाकड़ ने पुलिस टीम के साथ पीछा करते हुए हरियाणा बॉर्डर पर जाकर ट्रक को दबोच लिया. वहीं गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहे, जिसके बाद पुलिस ट्रक को लेकर कामां पहुंची. जहां उसमें 35 गोवंश मिले, जिसमें 10 गोवंश मृत अवस्था में पाए गए.

यह भी पढ़ें: चूरू की मॉडल गोशाला: यहां गोवंश पीते हैं RO का पानी और खाते हैं ऑर्गेनिक चारा...पक्षियों के लिए भी 9 मंजिला घर

गोवंश को चिकित्सकों से परीक्षण कराने के बाद गौशाला में भिजवा दिया गया. साथ ही 10 मृत अवस्था में मिले गोवंश को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराने के बाद विधिवत रूप से दफनाया गया. वहीं गौ तस्करों को चिन्हित कर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद गौ तस्करों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. कार्रवाई के दौरान पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई थी.

यह भी पढ़ें: गोकशी के लिए ले जाए जा रहे गोवंश को पुलिस ने कराया मुक्त, एक गौ तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी जब्त

एसपी के आदेश के बाद कामां लाया गया ट्रक

कामां थाना पुलिस की तरफ से कार्रवाई के बाद हरियाणा बॉर्डर पर पुनाना पुलिस द्वारा राजस्थान पुलिस को ट्रक नहीं लाने दिया जा रहा था. ऐसे में कामां थाने के एएसआई ओमप्रकाश धाकड़ ने पूरे मामले को भरतपुर एसपी देवेंद्र सिंह बिश्नोई को बताया. उसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से वार्ता की गई, जिसके बाद कामां थाना पुलिस गोवंश से भरे हुए ट्रक को लेकर कामां पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: अलवर: नोगावा पुलिस ने तीन गोतस्करों को किया गिरफ्तार, दो गोवंश कराई गई मुक्त

पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी, जिस दौरान रोड पर कटीले कांटे लोहे के डाल दिए, जिससे गौ तस्करों का ट्रक का टायर पंचर हो गया. लेकिन गौ तस्करों ने पंचर टायर को चलाते हुए ही ट्रक को हरियाणा बॉर्डर तक ले गए. पुलिस दबाव के चलते गौ तस्कर ट्रक को छोड़कर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.