Cyber Fraud पर नकेल: सेक्सटॉर्शन के नाम ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, 8 शातिर गिरफ्तार...15 करोड़ से अधिक की कर चुके ठगी

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 9:14 PM IST

अलवर में सेक्सटॉर्शन,  सेक्सटॉर्शन गैंग,  अलवर पुलिस,  8 सदस्य गिरफ्तार , टेक्सास शहर,  15 करोड़ की ठगी , अलवर समाचार , sextortion in alwar,  sextortion gang,  Alwar Police,  8 members arrested
साइबर ठग गिरफ्तार ()

कैटफिशिंग और सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों को ठगने वाले गैंग पर अलवर पुलिस ने शिकंजा कसा है. गैंग के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के सदस्य अब तक 15 करोड़ की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. गैंग ने यूएसए के टेक्सास शहर में रहने वाले एक विदेशी को भी अपना निशाना बनाया है.

अलवर. कैटफिशिंग व सेक्सटॉर्शन के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का अलवर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग अब तक 15 करोड़ की ठगी कर चुकी हैं. इनके पास से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, एक कार, एक लाख रुपए 87 हजार रुपए, तीन एटीएम सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं.

इन लोगों ने कुछ समय पहले यूएसए के टेक्सास शहर में रहने वाले एक विदेशी से ठगी की थी. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने छानबीन शुरू की और गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. यह गैंग देश भर के सैकड़ों लोगों को अपना निशाना बना चुका है.

पढ़ें- Cyber Fraud: ठगी का शिकार लोगों को राहत पहुंचा रही हेल्पलाइन 155260

ऑनलाइन ठगी की वारदातें अलवर में भी तेजी से बढ़ रही हैं. लोगों को सेक्सटॉर्शन के नाम पर ठगने वाले एक गैंग के 8 सदस्यों को अलवर के शिवाजी पार्क व अरावली विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें कमरुद्दीन निवासी दोसा, सैफअली निवासी दौसा, अकरम खान व मोइन खान निवासी दोसा, मोइन खान निवासी जयपुर, साजिद निवासी दोसा, राशिद निवासी दोसा व अशफाक उर्फ कुन्ना निवासी दोसा शामिल हैं.

साइबर ठग गिरफ्तार

टेक्सास शहर की नागरिक से की थी ठगी

कुछ दिन पहले इन लोगों ने यूएसए के टेक्सास शहर में रहने वाले एक विदेशी को भी ठगा था. इसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद टीम ने इन ठगों की तलाश शुरू की और इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से 12 मोबाइल फोन एक कार, एक लाख 87 हजार 500 रुपए और तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस को पूछताछ में इनसे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

पढ़ें- सेक्सटॉर्शन गैंग गिरफ्त में : अलवर पुलिस ने गैंग के 12 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 3 नाबालिग डिटेन

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि कैटफिशिंग व सेक्सटॉर्शन के मामले मेवात क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे हैं. यह लोग नए मोबाइल सॉफ्टवेयर के माध्यम से लड़की बनकर लोगों से बात करते हैं. उनको अपनी बातों के जाल में फंसा कर उनसे अश्लील कॉल व न्यूड वीडियो कॉल करते हैं. जिसके बाद उनकी फोटो व वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते हैं. मेवात क्षेत्र में लगातार शोषण की घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस अब तक चार ऐसी गैंग को गिरफ्तार कर चुका है जो सेक्सटॉर्शन की वारदातों में शामिल थी.

अलवर में सेक्सटॉर्शन,  सेक्सटॉर्शन गैंग,  अलवर पुलिस,  8 सदस्य गिरफ्तार , टेक्सास शहर,  15 करोड़ की ठगी , अलवर समाचार , sextortion in alwar,  sextortion gang,  Alwar Police,  8 members arrested
8 ठग गिरफ्तार

बीते दिनों अलवर पुलिस ने जिस गैंग को पकड़ा उसके खिलाफ अंडमान निकोबार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल तेलंगाना सहित देश के अलग-अलग राज्यों में 700 से अधिक मामले दर्ज मिले थे. लगातार अलवर पुलिस सेक्सटॉर्शन की घटनाओं को करने वाली गैंग को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेवात में बढ़ती ठगी की घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय की ओर से चार राज्यों की टीम बनाई गई. टीम की मदद से लगातार ऑनलाइन ठगी सेक्सटॉर्शन करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया जा रहा है.

पढ़ें- Sextortion: युवक को वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो देखना पड़ा भारी

पुलिस ने कहा कि यह लोग बैंक में खाता खुलवाने, फर्जी सिम की व्यवस्था करने सहित कई काम करते थे. अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर पेटीएम वे अलग-अलग ऑनलाइन साइटों की मदद से यह लोगों से पैसे डलवा दें व एटीएम की मदद से पैसे निकालते थे. अभी तक की पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं.

पुलिस ने बताया कि यह लोग प्रोफेशनल कॉल सेंटर की तरह लोगों को ठगने हैं व घटनाओं को अंजाम देते हैं. अलवर जिले में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस गैंग को पकड़ने के बाद अलवर पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस ने कहा कि अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किए जा रहे हैं. साथ ही इनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.

Last Updated :Aug 4, 2021, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.